हिमाचल प्रदेश सरकार ने बदले आदेश, अब तीन घंटे ही दी जाएगी कर्फ्यू में ढील
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 27-March-2020
हिमाचल प्रदेश में अब कर्फ्यू में तीन घंटे ही ढील दी जाएगी। समय का निर्धारण संबंधित जिलों के डीसी करेंगे।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बताया कि सभी जिलों के डीसी से आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक कर प्रदेश की स्थिति का जायज़ा लिया।
कर्फ्यू की अवधि में आवश्यक वस्तुओं को खरीदने के लिए अब रोज़ाना सिर्फ तीन घंटे की छूट दी जाएगी।
a href="">
बीते दिन गुरुवार को प्रदेश सरकार ने कर्फ्यू में आधे दिन की ढील देने के आदेश जारी किए थे।
आज पूरे प्रदेश में सुबह सात से एक बजे तक राशन और आवश्यक वस्तुओं की दुकानों पर खरीदारी की गई।
दोपहर बाद सरकार ने नए आदेश जारी कर दिए।