मुख्यमंत्री स्वावलंबन याेजना में 122 परियाेजनाओं काे मिली मंजूरी

मुख्यमंत्री स्वावलंबन याेजना में 122 परियाेजनाओं काे मिली मंजूरी

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    31-07-2021

जिला स्तरीय मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना की बैठक उपायुक्त आदित्य नेगी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत 122 नई परियोजनाओं को स्वीकृति दी गई। 

जिस पर लगभग 12.77 कराेड़ रुपए का निवेश किया जाएगा। उपायुक्त ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा इस योजना के तहत 2 करोड़ 90 लाख रुपए का पूंजी निवेश उपदान प्रदान किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इन 122 परियोजनाओं में विनिर्माण क्षेत्र के 3, ट्रेडिंग के 25, पर्यटन व्यवसाय 6, सेवा क्षेत्र के 23, छोटे मालवाहक वाहन के 45 और जेसीबी की 18 परियोजनाओं को स्वीकृति दी गई। 

इस वित्तिय वर्ष योजना के तहत 120 उद्यमी स्थापित करने का लक्ष्य निर्धारित है जिसके तहत अभी तक 72 उद्यम स्थापित हो चुके हैं, जिस पर राज्य सरकार द्वारा 2 करोड़ 35 लाख रुपए का उपदान प्रदान किया जा रहा है। 

शेष लक्ष्य को जल्द पूरा किया जाएगा। महा प्रबंधक जिला उद्योग केंद्र योगेश गुप्ता ने पात्र व्यक्तियों को जल्द बैंकों को दस्तावेज उपलब्ध करवाने की अपील की।