मुख्यमंत्री स्वावलम्बन योजना के तहत 26 उम्मीदवारों के प्रोजेक्ट अनुमोदित

मुख्यमंत्री स्वावलम्बन योजना के तहत 26 उम्मीदवारों के प्रोजेक्ट अनुमोदित

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  05-07-2021

मुख्यमंत्री स्वावलम्बन योजना के तहत प्राप्त आवेदनों की छंटनी तथा चयन के लिए उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम की अध्यक्षता में आज आवेदकों के साक्षात्कार लिये गए। जिसमे नाहन और पांवटा साहिब विकास खण्डों के 26 उम्मीदवारों के प्रोजेक्ट अनुमोदित किए गए। 

इसमें कुल 3.62 करोड रुपये का निवेश संभावित है। इसमें मुख्यतः छोटे मालवाहक वाहन, ब्यूटी पार्लर, फिटनेस जिम, रेस्टोरेंट, पॉलटी ग्रिट उद्योग, ऑटो वर्कशाप, जे० सी० बी०, टेस्टिंग लैब के प्रकरण इत्यादि पास किए गए। 

उपरोक्त योजना के अंतर्गत राज्य सरकार ने परियोजना की निवेश सीमा को 60 लाख से बढ़ाकर 1 करोड़ रुपये कर दिया है,

जिसमे 25 से 35 प्रतिशत तक की सब्सिडी प्रदान की जाती है। उपायुक्त सिरमौर ने बैंकों को निर्देश दिए कि वे आगामी बैठक से पूर्व चयनित प्रकरणों का निपटारा सुनिश्चित करें।

उपायुक्त सिरमौर ने बताया कि वर्ष 2021-22 के लिए जिला सिरमौर का 10.50 करोड़ रुपये सब्सिडी वितरण का लक्ष्य रखा गया है

जिसे हासिल करने के लिए उन्होंने समयबद्ध तरीके से कार्य करने के निर्देश दिए ताकि प्रदेश सरकार की इस महत्वकाक्षी योजना का लाभ पात्र लोगों तक पहुंचाया जा सके। 

जिले के शेष विकास खण्डो के उम्मीदवारों के साक्षात्कार 06 जुलाई को जारी रहेंगे। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त सिरमौर सोनाक्षी सिंह तोमर के अतिरिक्त उद्योग विभाग के अधिकारियों व बैंको के जिला प्रबंधक उपस्थित रहे।