सत्तामद में चूर है महेन्द्र सिंह , शिक्षकों पर टिप्पणी करना अशोभनीय : हर्षवर्धन चौहान
यंगवार्ता न्यूज़ - शिलाई 05-07-2021
जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर के बयान को लेकर कांग्रेस भी हमलावर हो गई है कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता व शिलाई से विधायक हर्षवर्धन चौहान ने महेंद्र ठाकुर द्वारा शिक्षकों पर की गई टिप्पणी को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है।
जिला मुख्यालय नाहन में क्रमिक भूख अनशन पर बैठे एनएसयूआई कार्यकर्ताओ को समर्थन देने पहुंचे हर्षवर्धन चौहान ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि शिक्षकों के खिलाफ मंत्री द्वारा टिप्पणी किया जाना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। जिसकी कांग्रेस कड़ी शब्दों में निंदा करती है।
उन्होंने कहा कि महेंद्र सिंह ठाकुर को अपने बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए। हर्षवर्धन चौहान यह भी कहा कि एनएसयूआई के छात्र पिछले करीब 1 सप्ताह से अपनी जायज मांगों को लेकर क्रमिक भूख अनशन पर हड़ताल पर बैठे हुए मगर सरकारी माँगो पर गौर नही कर रही है।
उन्होंने कहा कि छात्रों की मांग के मुताबिक कोरोना के खतरे को देखते हुए परीक्षाएं ऑनलाइन आयोजित होनी चाहिए।
वहीं उन्होंने यह भी कहा कि अभी ना केवल कॉलेजों के छात्रों का वैक्सीनेशन हो पाया है बल्कि प्रदेश में बड़ी संख्या में युवा ऐसे हैं जो वैक्सीनेशन करवाना चाहते हैं मगर उनका वैक्सीनेशन नहीं हो पा रहा है।