प्रदेश सरकार लोगो को घर द्वार पर बेहतर स्वास्थ्य सेवाए उपलब्ध करवाने के लिए है कृत सकंल्प : डॉ सैजल
261 करोड की लागत से बन रहेे मेडिकल कॉलेज भवन को शीघ्र ही किया जाएगा जनता को समर्पितः
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 14-08-2020
प्रदेश सरकार लोगो को घर द्वार पर बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए कृत सकंल्प है यह वाक्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण व आयुर्वेदिक मंत्री डॉ राजीव सैजल ने आज अपने दो दिवसीय नाहन प्रवास के दौरान डा. यशवंत सिंह परमार मेडिकल कॉलेज नाहन की रोगी कल्याण प्रशासकीय समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए व्यक्त किये।
उन्होने बताया कि वर्तमान सरकार ने अपने ढाई साल के कार्यकाल के दौरान लोगो को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करवाने के लिए 1400 डाक्टरो की नियुक्ति की है। हिमाचल प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाऐ देश के अन्य राज्यों की तुलना में बेहतर है। हिमाचल प्रदेश जनसंख्या के आधार पर सबसे अधिक मेडिकल कॉलेज वाला राज्य है।
उन्होने बताया कि जिला सिरमौर के नाहन में 261 करोड रूपये की लागत से बन रहेे डा. यशवंत सिंह परमार मेडिकल कॉलेज के भवन का निर्माण कर शीघ्र ही जनता को समर्पित किया जाएगा।
डा. सैजल ने बताया कि रोगी कल्याण प्रशासकिय समिति ने वितवर्ष 2020-2021 के लिए 17 करोड 78 लाख 41 हजार रूपये का बजट प्रस्तावित किया है। जबकि वित वर्ष 2019-2020 के लिए 14 करोड 43 लाख रूपये का बजट अनुमोदन किया गया था।
बैठक से पहले स्वास्थ्य मंत्री डा. राजीव सैजल ने मेडिकल कॉलेज नाहन के निर्माणाधीन कार्याे का जायजा लेते हुए बताया कि इस मेडिकल कॉलेज के निर्माण में कुल 261 करोड रूपये व्यय किये जा रहे है।
जिसमें प्रशासनिक भवन के साथ 300 बेड की क्षमता वाले भवन का निर्माण किया जा रहा है। जिससे जिला सिरमौर के लोगो को अपने ही जिला के अन्दर स्वास्थ्य की बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने अधिकारियों को मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्यों को पारर्दशिता गुणवता एवं समयबद्व पूरा करने के निर्देश दिए।
इस बैठक में पूर्व विधान सभा अध्यक्ष एंव विधायक नाहन डा0 राजीव बिंदल ने डा. यशवंत सिंह परमार मेडिकल कॉलेज नाहन के मुख्य समस्याओ से स्वास्थ्य मंत्री को अवगत करवाया।
बैठक में भाजपा जिला अध्यक्ष विनय गुप्ता, उपायुक्त सिरमौर डॉ आर के व परूथी, निदेशक डी एम ई डा रवि शर्मा, एसडीएम नाहन विवके शर्मा व मुख्य चिकित्सा अधिकारी के के पराशर के अतिरिक्त समति के गैर सरकारी सदस्य भी उपास्थित थे।