मंत्रिमंडल में किसे मिलेगी जगह, सीएम ने राज्यपाल से की मंत्रणा

मंत्रिमंडल में किसे मिलेगी जगह, सीएम ने राज्यपाल से की मंत्रणा

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   02-06-2020

जयराम मंत्रिमंडल में खाली चल रहे तीन पदों को भरने की तैयारी फिर शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने राजभवन में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से मुलाकात की है। 

आधिकारिक तौर पर तो यह मुलाकात कोविड-19 के चलते प्रदेश के हालात और अनलॉक वन की जानकारी देने के लिए हुई थी लेकिन सीएम कार्यालय के सूत्रों के अनुसार इस दौरान मंत्रिमंडल विस्तार पर भी चर्चा हुई है। 

सूत्रों का कहना है कि मंत्रिमंडल के पदों को भरने के साथ मंत्रियों के विभागों में भी बदलाव की संभावना है। दरअसल, लोकसभा चुनाव के बाद किशन कपूर के सांसद बनने और अनिल शर्मा की बगावत के बाद कैबिनेट के दो पद खाली हो गए थे। इससे ऊर्जा और खाद्य आपूर्ति जैसे बड़े विभाग मुख्यमंत्री के जिम्मे आ गए।

दोनों पदों को लेकर दावेदार और मुख्यमंत्री जल्द पद भरे जाने का दावा कर रहे थे लेकिन एक साल से इन पदों को भरने पर फैसला नहीं हो सका।

वहीं, हाल ही में विपिन परमार के विधानसभा अध्यक्ष बनने से तीसरा पद भी खाली हो गया और स्वास्थ्य जैसा भारी भरकम विभाग भी मुख्यमंत्री को ही संभालना पड़ा। 

मंत्रिमंडल के तीन पद खाली होने की वजह से अब खुद मुख्यमंत्री पर काम का दबाव बढ़ गया है। कोरोना के दौरान खाद्य आपूर्ति और स्वास्थ्य जैसे महकमों में तो हर रोज बैठकें और अहम फैसले लेने पड़ रहे हैं। ऐसे में अब मुख्यमंत्री भी पद भरने के लिए कवायद में जुट गए हैं। 

सूत्रों की मानें तो राज्यपाल से मुलाकात से कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री ने इस संबंध में राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से चर्चा भी की थी। यही वजह है कि सोमवार को राज्यपाल से हुई मुलाकात को इससे जोड़कर देखा जा रहा है।