जिंदा रौंद सहित पिस्टल चोरी , कंडाघाट के पास हरियाणा के पुलिस कर्मी ने दर्ज करवाई एफआईआर

जिंदा रौंद सहित पिस्टल चोरी , कंडाघाट के पास हरियाणा के पुलिस कर्मी ने दर्ज करवाई एफआईआर

यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन   12-07-2021

सोमवार सुबह शिमला कालका राष्ट्रीय राजमार्ग पर कंडाघाट से शिमला की तरफ करीब चार किलोमीटर दूर एक ढाबे के पास हरियाणा के पुलिस कर्मी का  खड़ी कार से  बेग चोरी हो गया । इस बेग में उनकी 13 जिंदा रौंद सहित एक पिस्टल भी चोरी हो गई ।

पुलिस कर्मी  अरविंदर , पुत्र राजवीर सिंह निवासी गांव  पधाना डाकघर व तहसील नीलोखेड़ी जिला करनाल हरियाणा ने कंडाघाट पुलिस थाने में शिकायत लिखकर मामला दर्ज किया  कि वह पुलिस लाइन एफसी अंबाला में तैनात है। 

10 जुलाई  को अपने दोस्त अर्जुन के साथ शिमला घूमने आया था। सोमवार 12 जुलाई  को अपने साथी अर्जुन जो के  हरियाणा राज्य के स्वास्थ्य मंत्री के साथ सुरक्षा अधिकारी  तैनात है के साथ गाड़ी नंबर एच आर 08 एम -3495  ऑल्टो एल एक्स में शिमला से घूमने के बाद वापस अंबाला जा रहे थे । 

सुबह  करीब 3:15 बजे  कंडाघाट से शिमला की और स्थित  साहिल ढाबा में खाना खाने के लिए रुके। उन्होंने  अपनी गाड़ी उपरोक्त ढाबा के बाहर अनलॉक खड़ी की। वह ढाबे के अन्दर गए तो  ढाबा के अंदर पहले से ही बैठा लड़के  पंकज ने बताया कि एक व्यक्ति जिसका नाम गौरव है वह कंडाघाट के  सिरीनगर पुराना कोर्ट रोड का रहने वाला है आपकी  गाड़ी खोलकर कुछ सामान गाड़ी से ले गया है। 

इस पर उन्होंने  गाड़ी को चैक किया तो पाया कि एक बैग गायब था । इसमें इसकी सर्विस पिस्टल 9 एम एम  तथा 13 जिंदा रौंद चोरी थे जो चोरी हो गए थे । कंडाघाट के थाना प्रभारी बृजलाल ने मामला दर्ज होने की बात कही । 

उन्होंने बताया कि आरोपी के किराए के कमरे  से पिस्टल व रौंद बरामद करके  उसे गिरफ्तार किया गया है । मामले पर आगामी कानूनी कारवाई की जा रही है