मजबूत होगा एचपीटीयू का प्लेसमेंट सेल, युवाओं को मिलेगा रोजगार : सुनील शर्मा बिट्टू
हमीरपुर में स्थित हिमाचल टेक्निकल यूनिवर्सिटी (एचपीटीयू ) का प्लेसमेंट सेल मजबूत होगा। विश्व इंजीनियर दिवस के उपलक्ष्य पर एचपीटीयू के सम्मेलन हॉल में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा बिट्टू ने कहा.....
यंगवर्ता न्यूज़ - हमीरपुर 13-03-2023
हमीरपुर में स्थित हिमाचल टेक्निकल यूनिवर्सिटी (एचपीटीयू ) का प्लेसमेंट सेल मजबूत होगा। विश्व इंजीनियर दिवस के उपलक्ष्य पर एचपीटीयू के सम्मेलन हॉल में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा बिट्टू ने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन और पर्यावरण संरक्षण जैसे क्षेत्रों पर प्रदेश सरकार विशेष रूप से फोकस कर रही है।
इनसे संबंधित योजनाओं के लिए प्रदेश सरकार बजट की कोई कमी नहीं आने देगी। एचपीटीयू के अधिकारियों से कहा कि वे इस संस्थान के लिए व्यापक एवं दीर्घकालिक योजनाएं तैयार करें। संस्थान की ओर से प्राप्त होने वाली हर योजना एवं प्रस्ताव को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा जाएगा। इनके लिए पर्याप्त बजट का प्रावधान करवाया जाएगा।
यूनिवर्सिटी के प्लेसमेंट सेल को भी और मजबूत करने की बिट्टू ने जरूरत जताई और कहा कि समय के हिसाब से इसमें बदलाव होना चाहिए। ताकि आधुनिक दौर की जरूरतों के मुताबिक स्टूडेंट्स का बेहतर मार्गदर्शन हो सके।
वीसी प्रो. शशि धीमान ने कहा कि एचपीटीयू में ढांचागत विकास और अन्य सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार आने वाले समय में यूनिवर्सिटी में नए कोर्स शुरू किए जाएंगे और शिक्षकों के पद भरे जाएंगे।