मंडी में गिरा चार कमरों का मकान, पांवटा की खड्ड में बही कार
यंगवार्ता न्यूज़ , शिमला 19-08-2020
येलो अलर्ट के बीच बुधवार को हिमाचल के कई क्षेत्रों में भारी बारिश से काफी नुकसान हुआ। मंडी जिले में चार कमरों का एक मकान गिर गया। पांवटा साहिब की धौलीरोह खड्ड में एक कार बह गई।धर्मपुर मंडल में मूसलाधार बारिश के कारण दो दर्जन सड़कें बाधित रहीं। शिमला में भी बुधवार को दिन भर हल्की बारिश का दौर जारी रहा।
प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में भी मौसम मिलाजुला रहा। बुधवार को अधिकतम तापमान में तीन से चार डिग्री की कमी दर्ज हुई। गुरुवार को भी प्रदेश के कई क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। पूरे प्रदेश में 25 अगस्त तक मौसम खराब बना रहने का पूर्वानुमान है।
सिरमौर में कई स्थानों पर मूसलाधार बारिश ने कहर बरपाया है। पांवटा क्षेत्र के डांडा अंबोया के समीप बहने वाली धौलीरोह खड्ड में एक कार बह गई। खड्ड के पानी के बहाव में कार तकरीबन 100 मीटर तक बही। बेहड़ेवाला में एक दुकान का स्टोर बारिश से गिर गया। पांवटा साहिब की गोकुलधान कालोनी में एक कार को भूस्खलन के क्षति पहुंची है। पांवटा के पुरुवाला चौक पर दोपहरिया खड्ड का मलबा दुकानों व खेतों में घुस गया। इस खड्ड में वाहन चालकों को भी भारी दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं। इसके अलावा पांवटा-शिलाई एनएच कच्ची ढांक के समीप एक बार फिर बंद हो गया। यहां पहाड़ी से भारी भूस्खलन जारी है।
इस बरसात में यह सड़क कई बार बंद हो चुकी है।इससे मुसाफिरों को दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं। ऊना जिले के बंगाणा के मक्की फसल को भारी नुकसान हुआ है। शाहतलाई में मक्की की फसल 50 प्रतिशत तबाह हो गई है। मंगलवार रात को कांगड़ा, सोलन, सिरमौर, बिलासपुर और मंडी के कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश हुई।