मतगणना को लेकर कर्मचारियों की नियुक्ति पूर्ण, पारदर्शी मतगणना के लिए की जा रही रिहर्सल

जिला सिरमौर में 8 दिसंबर को होने जा रही मतगणना के लिए सभी कर्मचारियों और अधिकारियों की नियुक्ति की जा चुकी है। मतगणना को पारदर्शी तौर पर करवाने के लिए इन सभी कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी जा रही

मतगणना को लेकर कर्मचारियों की नियुक्ति पूर्ण, पारदर्शी मतगणना के लिए की जा रही रिहर्सल

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन        02-12-2022

जिला सिरमौर में 8 दिसंबर को होने जा रही मतगणना के लिए सभी कर्मचारियों और अधिकारियों की नियुक्ति की जा चुकी है। मतगणना को पारदर्शी तौर पर करवाने के लिए इन सभी कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी जा रही है।

मीडिया से बात करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी सिरमौर राम कुमार गौतम ने बताया कि जिला में 8 दिसंबर को होने जा रही मतगणना के लिए जिन कर्मचारियों और अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। उनके लिए 1 दिसंबर से 3 दिसंबर तक उपायुक्त कार्यालय के बचत हॉल में ट्रेनिंग का आयोजन किया गया है। 

उन्होंने बताया कि 6 दिसंबर को इन कर्मचारियों और अधिकारियों की अंतिम रिहर्सल होगी तथा 7 दिसंबर को इन कर्मचारियों की संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में भी रिहर्सल होगी ताकि 8 दिसंबर को होने वाली मतगणना पूरी तरह से पारदर्शिता के साथ संपन्न हो सके।