मतदान प्रक्रिया को सुचारू तरीके से पूर्ण करने के लिए दूसरा पूर्वाभ्यास कार्यक्रम आयोजित

मतदान प्रक्रिया को सुचारू तरीके से पूर्ण करने के लिए दूसरा पूर्वाभ्यास कार्यक्रम आयोजित

15 जनवरी को होगा तीसरा पूर्वाभ्यास कार्यक्रम

यंगवार्ता न्यूज़ -चंबा  07-01-2021

पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव को लेकर आज राजकीय महाविद्यालय चंबा के सभागार में विकासखंड चंबा के तहत मतदान प्रक्रिया को सुचारू ढंग से पूर्ण करने के लिए दूसरे पूर्वाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

पूर्वाभ्यास कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी ओपी ठाकुर और डॉ  हिमानी ठाकुर और सहायक  पंचायत निरीक्षक अश्वनी कटोच विशेष रूप से मौजूद रहे।

प्रशिक्षण के दौरान  खंड विकास अधिकारी चंबा ने पीठासीन अधिकारियों और मतदान अधिकारियों को मतदान प्रक्रिया से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियों से अवगत करवाया। 

पूर्वाभ्यास कार्यक्रम दो सत्रों में आयोजित किया गया। जिसमें 445 मतदान अधिकारियों ने हिस्सा लिया। खंड विकास अधिकारी ओपी ठाकुर ने बताया कि  तीसरा और अंतिम पूर्वाभ्यास कार्यक्रम 15 जनवरी को होगा और उसके बाद मतदान कर्मियों की मूवमेंट भी कर दी जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि ये पूर्वाभ्यास कार्यक्रम भी राजकीय महाविद्यालय चंबा के सुल्तानपुर परिसर के सभागार में ही आयोजित होंगे।