मंत्रिमंडल विस्तार नहीं हुआ तो भी दस दिनों में लेंगे ओपीएस का फैसला : डिप्टी सीएम अग्निहोत्री
हिमाचल के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने आज सचिवायल में पदभार ग्रहण कर लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि 2 लोगों से भी कैबिनेट मीटिंग हो जाती है। यदि 10 दिन के भीतर कैबिनेट का विस्तार हो गया तो ठीक नहीं होने पर मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम मंत्रिमंडल बैठक करके जनता से किए गए वादे पूरे करेंगे
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 12-12-2022
हिमाचल के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने आज सचिवायल में पदभार ग्रहण कर लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि 2 लोगों से भी कैबिनेट मीटिंग हो जाती है। यदि 10 दिन के भीतर कैबिनेट का विस्तार हो गया तो ठीक नहीं होने पर मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम मंत्रिमंडल बैठक करके जनता से किए गए वादे पूरे करेंगे।
उन्होंने कहा कि 10 दिन के भीतर कैबिनेट मीटिंग करके ओपीएस बहाल कर दी जाएगी। यह सरकार चलेगी भी, दौड़ेगी भी और यह परफॉर्म भी करेगी। यह मानकर चलो कि कोई परिंदा भी इस सरकार को चोंच नहीं मार पाएगा। सरकार स्थायी होकर पूरे 5 साल चलेगी। सभी एकजुट होकर मिलकर काम करेंगे।
डिप्टी सीएम ने कहा कि चुनावी घोषणा पत्र सरकार की पॉलिसियों का डॉक्यूमेंट होगा। कैबिनेट में उसे एडॉप्ट किया जाएगा। आउटसोर्स कर्मचारियों को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि जो वादे घोषणा पत्र में किए गए हैं, उन्हें पूरा किया जाएगा।
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि उन्होंने पत्रकार से यहां तक का सफर तय किया और निरंतर 5 चुनाव जीतकर यहां पहुंच हूं। कुछ लोग कहते थे कि मुकेश अग्निहोत्री को सचिवालय में कदम नहीं रखने देंगे। उनको आज निराशा हो रही होगी, जब डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने सचिवालय में प्रवेश किया है। डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने सचिवालय में कार्यभार संभाल लिया है।
इस दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू साथ रहे। सीएम ने मुकेश अग्निहोत्री को कार्यभार संभालने पर बधाई दी। इसके बाद मुख्य सचिव आरडी धीमान, पुलिस महानिदेशक संजय कूंडू समेत तमाम बड़े नेता और अफसर उन्हें बधाई देने सचिवालय पहुंचे।