मंदिरों की सजावट मोह रही है मन तो नटखट कान्ह कर रहे शैतानियां

मंदिरों की सजावट मोह रही है मन तो नटखट कान्ह कर रहे शैतानियां

 यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब   30-08-2021

कोविड 19 प्रोटोकॉल के बीच मंदिरों में जन्माष्टमी पर्व ओर हो रही तैयारियां ओर सजावटें हर किसी का मन मोह के रही है।

गोपाल को आज माखन खिलाने के साथ मिश्री दूध टॉफियां इत्यादि लाने की भक्तों में खलबली मची है कि कब हम कृष्ण को माखन खिलाये एक अनोखी रौनक मंदिरों में देखने को मिल रही है ।

इसी कड़ी में शिव मंदिर तारूवाला पांवटा साहिब में शिव के मंदिर को इस तरह सजाया है कि राहगीरों की इसकी सजावट खूब भा रही है तो वहीं कान्ह के जन्मदिन पर बच्चे कान्ह की वेशभूषा में नजर आकर नटखट शैतानियां कर रहे हैं।

कृष्ण की मूर्ति को खूब बेहतर सजाया है तो वहीं मन्दिर भजनों से भक्तिमय हो उठा है,रात्रि के समय मन्दिर में गोपियों की भीड़ लगी हुई है तो वहीं लोगो  को कोविड का भी ध्यान रखने को कहा जा रहा है ताकि आगे के पर्व धूमधाम से मनाए जा सके ।

मौके पर मोजूद कुणाल शर्मा का कहना है कि दूरदराज क्षेत्रों के लोग मन्दिर में आ रहे हैं, वहीं कोविड प्रोटोकॉल का भी खासा ध्यान रखा जा रहा है ,उनका कहना है कि लोग मिश्री ,माखन आदि अन्य कई सामान मन्दिर परिसर में कान्ह के लिए लेकर आ रहे हैं ।

तो वहीं युवा पीढ़ी में भी प्रेम की मूरत कहे जाने वाले कान्ह के प्रति श्रद्धा भक्ति नजर आ रही है ।