मोदी में विश्वास का प्रतीक है राजस्थान में पंचायत चुनावों में भाजपा की जीत : वसुंधरा राजे
न्यूज़ एजेंसी - जयपुर 09-12-2020
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने राजस्थान में पंचायती राज और जिला परिषद चुनावों में भाजपा की जीत को लोगों के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में विश्वास का प्रतीक बताया हैं।
राजे ने प्रदेश के 21 जिलों में जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव परिणाम में भाजपा के सत्तारुढ़ कांग्रेस पार्टी पर भारी पडऩे के बाद आज अपनी प्रतिक्रिया में यह बात कही। उन्होंने कहा कि राज्य में पंचायती राज और जिला परिषद चुनावों में प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र की जनता, किसानों एवं महिलाओं ने भाजपा में जो विश्वास प्रकट किया है, इसके लिए वह उनका आभार व्यक्त करती हैं।
उन्होंने कहा कि यह जीत गांव, गरीब, किसान और मजदूर के श्री मोदी में विश्वास का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि इन चुनावों के ये परिणाम वास्तव में कांग्रेस सरकार के झूठ, फऱेब, दम्भ एवं अहंकार की पराजय है तथा यह जीत केंद्र की मोदी सरकार पर जनता के विश्वास की विजय हैं। प्रदेशवासियों से मिले इस अटूट प्यार एवं आशीर्वाद ने संगठन में नये उत्साह एवं उमंग का संचार किया है।
राजे ने राजस्थान में सम्पन्न हुए ज़िला परिषद एवं पंचायत समिति चुनावों में विजयी हुए भाजपा के सभी कर्मठ उम्मीदवारों को हार्दिक शुभकामनाएं एवं प्रदेश की जनता को धन्यवाद देते हुए कहा कि जनता ने कांग्रेस सरकार के झूठे दावों को नकारकर भाजपा पर विश्वास जताया है। उधर, उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ ने इन चुनावोंं में कांग्रेस की हार को ग्रामीण लोगों का वर्तमान कांग्रेसके प्रति आक्रोश बताया है।