मनरेगा के कार्य शुरू, शिलाई ब्लॉक में 35 मस्टरोल जारी
यंगवार्ता न्यूज़ - शिलाई 24-04-2020
प्रदेश सरकार द्वारा लॉकडाउन के बीच राज्य भर में मनरेगा के कार्य को शुरू करने की अनुमति दे दी है जिसके चलते पूरे प्रदेश में ग्रामीण क्षेत्रों में रुके पड़े विकास कार्य आरंभ होगे।
अकेले शिलाई विकासखंड में खंड विकास अधिकारी द्वारा 35 मनरेगा के मस्टरोल जारी किए हैं। खंड विकास अधिकारी शिलाई कंवर सिंह ने बताया कि विभाग द्वारा विकासखंड की विभिन्न पंचायतों को 35 मनरेगा के मस्टरोल जारी किए हैं।
उन्होंने कहा कि शीघ्र ही और मस्टरोल भी जारी किए जाएंगे।खंड विकास अधिकारी ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान प्रदेश सरकार द्वारा मनरेगा के कार्यों को शुरू करने की अनुमति दी है।
जिससे चलते ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों को गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि इस दौरान पंचायत सचिव को नोडल ऑफिसर तैनात किया गया है जो मनरेगा के तहत होने वाले कार्यों का निरीक्षण करेगा तथा कोरोना वायरस को लेकर सरकार द्वारा जारी की गई की गाइडलाइन के मुताबिक कार्य करवाएगा।
उन्होंने कहा की इस दौरान सोशल सोशल डिस्टेंसिंग और श्रमिकों को मास पहनना अनिवार्य किया गया है। खंड विकास अधिकारी ने बताया कि गाइडलाइन के मुताबिक मजदूर अपने वार्ड के तहत ही मनरेगा का कार्य करेगा।