मनाली-लेह नेशनल हाईवे पर यातायात बहाल, छोटी गाड़ियों के लिए खोला मार्ग 

हिमाचल में गत दिनों बारिश और बर्फबारी के कारण मनाली-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग बंद कर दिया गया था, लेकिन अब कुछ शर्तों के साथ मनाली-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग को खोल दिया

मनाली-लेह नेशनल हाईवे पर यातायात बहाल, छोटी गाड़ियों के लिए खोला मार्ग 

यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू      23-01-2023

हिमाचल में गत दिनों बारिश और बर्फबारी के कारण मनाली-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग बंद कर दिया गया था, लेकिन अब कुछ शर्तों के साथ मनाली-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग को खोल दिया गया है। एनएच पर केवल फोर वाई फोर वाहन ही जा सकेंगे।

मनाली-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-003 दारचा तक जंजीरों के साथ 4x4 वाहनों के लिए खुला रहेगा। दारचा-शिंकुला सड़क पर जंजीरों के साथ 4x4 गाड़ियां आ-जा सकेंगी। 

पांगी-किलाड़ एसएच-26 को भी जंजीरों के साथ 4x4 गाड़ियों के लिए खोल दिया गया है। काजा एनएच 505 ग्रांफु से काजा तक बंद है। सुमदो से लोसार तक 4x4 गाड़ियां आ-जा सकेंगी।