यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 04-06-2023
गिरिपार क्षेत्र में अपनी एक अलग ही पहचान रखने वाले मनीष तोमर ने अपने निजी कमाई से गिरी नदी में एक विकल्प मार्ग बनाया जो कि एक मुख्या रास्ता भी बन गया , क्योंकि इससे लोगों का समय भी बचेगा और परेशानी भी कम होगी।
मनीष तोमर ने बताया की अधिकतर नेता चाहे सरकार में मंत्री हो या विधायक चुनाव से 6 महीने पहले चुनाव जीतने के लिए काम शुरू करते है। बताते चले की मनीष तोमर की पहचान नेता से ज़्यादा समाजसेवी के रूप में है।
पिछले 6 महीनों से बाँगरन पुल की मरम्मत चल रही है जिसके कारण स्थानीय लोगों और भंगानी साहिब आने वाले श्रद्धालुओं को आवाजाही में बहुत कठिनाई का सामना करना पड़ रहा था।
लोगों को अतिरिक्त 15 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती थी। सरकार और स्थानीय विधायक का इसपे कोई ध्यान नहीं रहा। केलिन मनीष ने लोगों का दर्द समझ और एक ऐड वैकल्पिक रास्ता बना दिया।