मशोबरा ब्लाॅक की आठ पंचायतों के सचिवों को सौंपा अतिरिक्त कार्यभार

मशोबरा ब्लाॅक की आठ पंचायतों में सचिवों के पद रिक्त होने पर साथ लगती पंचायतों के सचिवों को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया

मशोबरा ब्लाॅक की आठ पंचायतों के सचिवों को सौंपा अतिरिक्त कार्यभार

सप्ताह में तीन दिन संबधित पंचायतों में उपलब्ध रहेगें पंचायत सचिव

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला       05-03-2023

मशोबरा ब्लाॅक की आठ पंचायतों में सचिवों के पद रिक्त होने पर साथ लगती पंचायतों के सचिवों को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है । सहायक आयुक्त विकास एवं खंड विकास अधिकारी मशोबरा मशोबरा  मोहित रतन ने इस बारे आदेश जारी किए गए है। 

ताकि पंचायतों में विकास कार्य बाधित न हो। आदेशों के मुताबिक  पंचायत सचिव राजीव कुमार मशोबरा ब्लाॅक की अंतिम छोर की पंचायत पीरन का अतिरिक्त कार्यभार संभालेगें। 

इसी प्रकार हरिन्द्र कुमार भड़ेच पंचायत , जोगिन्द्र कुमार कोहलू जुब्बड पंचायत धर्मप्रकाश मांजू डाबरी पंचायत, दिनेश कुमार भ्रांडी पंचायत, कमलेश शर्मा मेहली पंचायत, उषा ठाकुर नाला पंचायत और नरेश कुमार सतलाई पंचायत को अतिरिक्त कार्यभार देखेगें। 

खंड विकास अधिकारी ने पंचायत सचिवों को आदेश दिए गए है कि वह अतिरिक्त कार्यभार वाली  पंचायतों में सप्ताह में तीन दिन वीरवार, शुक्रवार और शनिवार को लोगों ने कार्यों के लिए उपलब्ध रहेगें। 

मोहित रतन ने स्पष्ट किया है कि कार्यों की अधिकता के चलते यदि कोई सचिव कुछ बदलाव करना चाहे तो वह इसकी पूर्व सूचना कार्यालय को देनी होगी।  बताया कि यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होकर आगामी आदेशों तक जारी रहेंगे। 

उपरोक्त सभी पंचायतों के प्रधानों ने इन आदेशों का स्वागत किया है और उम्मीद की है सप्ताह में तीन दिन सचिव के बैठने से विकास कार्य बाधित नहीं होगें।