मास्क बनाने वाली फैक्ट्री में आग लगने से एक व्यक्ति की मौत # दो घायल
न्यूज़ एजेंसी - नई दिल्ली 26-12-2020
दिल्ली में आज सुबह मास्क बनाने वाली एक फैक्ट्री में आग लग गई। हादसे में एक शख्स की मौत हो गई। मौके पर पहुंचे बचाव दल ने दो लोगों को बचा लिया।
दोनों युवक मामूली रूप से झुलसे हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
घटना दिल्ली के मायापुरी इलाके की है. मिली जानकारी के अनुसार मास्क बनाने वाली फैक्ट्री बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर थी। यह हिस्सा करीब 200 स्क्वॉयर यार्ड में फैला है।
अचानक लगी आग ने वहां रखीं मशीनों और कच्चे माल को अपनी चपेट में ले लिया और देखते ही देखते आग फैलने लगी. आसपास के लोगों ने बिल्डिंग से उठता धुआं देख फौरन फायर ब्रिगेड को फोन कर इसकी सूचना दी।
मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने बिल्डिंग में फंसे तीन लोगों को बाहर निकाला. उन्हें DDU अस्पताल ले जाया गया, जहां CMO ने एक शख्स को मृत घोषित कर दिया।
मृतक का नाम जुगल किशोर (45 वर्षीय जबकि घायलों में अमन अंसारी (18) और फिरोज अंसारी (24) का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
दमकल विभाग की कई गाड़ियों ने बामुश्किल आग पर काबू पाया. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।