पाठशाला प्रबन्धन समिति का 5 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू,एसडीएम संगड़ाह ने किया शुभारंभ
समग्र शिक्षा अभियान के तहत शिक्षा खंड संगठन द्वारा पांच दिवसीय पाठ शाला प्रबंधन समिति प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
यंगवार्ता न्यूज़ - संगड़ाह 07-10-2021
समग्र शिक्षा अभियान के तहत शिक्षा खंड संगठन द्वारा पांच दिवसीय पाठ शाला प्रबंधन समिति प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है शिविर का शुभारंभ एसडीएम संगड़ा विक्रम सिंह नेगी द्वारा किया गया ।
मीडिया से बात करते हुए बीआरसीसी संगडाह मायाराम शर्मा ने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर का मुख्य उद्देश्य अभिभावकों के साथ बच्चों से जुड़ी सांझा करना है ताकि बच्चों व अभिभावकों के बीच सामंजस्य बरकरार रहे।
उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में बच्चे घर पर रहकर ही ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे हैं ऐसे में अभिभावकों की भूमिका और भी महत्वपूर्ण हो जाती है। प्रशिक्षण शिविर 5 दिनों तक चलेगा और हर दिन 12020 एसएमसी सदस्य इस प्रशिक्षण शिविर में बुलाए जाएंगे।