न्यूज़ एजेंसी - अमरावती 02-02-2021
पुलिस कर्मियों के कई चेहरे आपको देखने को मिलेंगे लेकिन अधिकतर बार पुलिस कर्मी सख्ती और कड़क स्वभाव के साथ ही देखे जाते हैं। वहीं आंध्रप्रदेश की महिला सब इंस्पेक्टर सिरिशा ने एक ऐसी मिसाल पेश की जिसे देखने के बाद आपका भी पुलिस कर्मियों के प्रति नजरिया बदलेगा।
इस महिला पुलिसकर्मी ने इंसानियत को तवज्जों देते हुए शव को अपने कंधे पर उठाया और अंतिम संस्कार किया दरअसल, पूरा मामला आंध्रप्रदेश के कासिबुग्गा पुलिस स्टेशन का है जहां सब इंस्पेक्टर सिरिशा ने एक लावारिस लाश को अपने कंधे पर उठा लिया और अंतिम संस्कार तक करवाया।
श्रीकाकुलम जिल में एक भिखारी की किसी कारणों से मौत हो गई थी , लेकिन कोई शख्स उस लाश को देख अंतिम संस्कार नहीं कर रहा था। इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद कासीबुग्गा पुलिस थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर सिरिशा मौके पर पहुंची और मृतक शख्स को अपने कंधे पर 2 किलोमीटर तक उठाकर चली और अंतिम संस्कार करवाया महिला पुलिस कर्मी के इस काम को वहां पर मौजूद लोग देखकर वीडियो बनाने लगे लेकिन किसी ने शव को अंतिम संस्कार तक नहीं पहुंचाया।
वहीं अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और हर कोई इस महिला पुलिस कर्मी की तारीफ कर रहा है व उनके हौसले के सलाम कर रहा है। लोग इस महिला पुलिसकर्मी की अपने-अपने अंदाज में तारीफ कर रहे हैं वहीं आईपीएस अशोक कुमार ने भी इस वीडियो के शेयर होने के बाद ट्वीट किया और लिखा ‘पुलिस वाले को अक्सर लोग निर्दयी मान बैठते हैं।
आंध्र प्रदेश में महिला सब इंस्पेक्टर ने दो किलोमीटर तक एक भिखारी की लाश को कंधा दिया जिसे कोई छूना नहीं चाहता था | मानवता और करुणा की ऐसी कहानी आखिर कहां मिलेगी आपको। वर्दी वालों के प्रति अपनी दृष्टि बदले।