महंगा पड़ा पत्नी के कर्फ्यू पास पर घूमना, माफी मांग कर छुड़ाई जान
यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर 27-March-2020
पत्नी के कर्फ्यू पास पर शहर की परिक्रमा करना एक व्यक्ति को महंगा पड़ गया। मामला हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर का है।
पुलिस अधीक्षक ने वाहन जब्त कर संबंधित व्यक्ति की खूब क्लास लगाई। कार में चार लोग थे। जानकारी के मुताबिक बिलासपुर-हमीरपुर सीमा पर उखली के पास एसपी ने नाके के दौरान इन्हें पकड़ा।
पुलिस ने कार को रोका तो चालक ने बताया कि वह स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत हैं तथा कर्फ्यू पास है। पुलिस ने उसे पास दिखाने को कहा।
इस पर चालक आनाकानी करने लगा। पुलिस ने चेक किया तो देखा कि वह किसी महिला स्वास्थ्य कर्मी का कर्फ्यू पास था। बताया जा रहा है कि कार चालक कोई कारोबारी था।
उसके साथ तीन और लोग थे। काफी देर माफी मांगने के बाद इन लोगों ने पुलिस से जान छुड़ाई। पुलिस ने भविष्य में गलत जानकारी देने पर सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी।
उधर, एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने कहा कि उखली में एक कार चालक के पास किसी रिश्तेदार का कर्फ्यू पास था। कार में चार लोग सवार थे।