महिला का पर्स चोरी कर ATM से शातिर ने निकले  25 हजार, मामला दर्ज 

महिला का पर्स चोरी कर ATM से शातिर ने निकले  25 हजार, मामला दर्ज 

यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी  08-01-2021

हिमाचल प्रदेश के मंडी शहर के खलियार में एक महिला कर्मचारी का पर्स रहस्यमयी तरीके से गायब हो गया और बाद में पर्स में रखे एटीएम कार्ड से किसी शातिर ने 25 हजार रुपये निकाल लिए। 

महिला ने वीरवार को पुलिस अधीक्षक मंडी  शालिनी अग्निहोत्री के पास एक शिकायत दी।  इसमें महिला का पर्स घर से गायब होने और पर्स में रखे एटीएम से पच्चीस हजार रुपए निकालने के संदर्भ में रिपोर्ट दर्ज करवाई है.

महिला का कहना है कि वह मंडी कृषि विभाग खलियार में कार्यरत है और वह सरकारी आवास में रहती है. उनका एक छोटा बेटा है, जो घर पर अकेला रहता है। बच्चा दोस्तों के साथ खेलने के लिए कहीं चला गया था. इसी बीच किसी ने उनका पर्स चुरा लिया। 

जिसमें उनके सारे डॉक्यूमेंट थे और एटीएम कार्ड में उन्होंने अपना पिन नंबर भी लिख कर रखा हुआ था. जब वह शाम को ऑफिस से घर वापस पहुंची तो उनके मोबाइल नंबर पर एटीएम से पैसे निकलने के मैसेज आने लगे। उन्होंने बैंक में शिकायत दर्ज करवा कर एटीएम बंद करवा दिए। 

पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि मामला उनके ध्यान में आया है और जल्द ही इस मामले को सुलझा लिया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की है कि अगर उन्हें अपने एटीएम पिन याद रखने में दिक्कत आती है तो वह अपना पिन नंबर रीसेट कर सकते हैं, ताकि वह उन्हें आसानी से याद रख सके. साथ ही उन्होंनें जनता से अपनी बैंक संबंधी किसी भी प्रकार की डिटेल शेयर न करने की अपील की है।