यातायात नियमों की अवहेलना करने पर 201 वाहनों से 26,300 वसूला जुर्माना  

यातायात नियमों की अवहेलना करने पर 201 वाहनों से 26,300 वसूला जुर्माना  

प्रीति चौहान - पांवटा साहिब   29-04-2021

पांवटा साहिब में पिछले 2 दिनों में पुलिस सब डिवीज़न पांवटा साहिब, पुरुवाला, माजरा और शिलाई द्वारा कई वाहनो के चालान काटे गए। नियमों की अवहेलना करने वाले वाहनों पर सख्त कार्यवाही की गई।

यातायात चालानों की बात की जाए तो 201 वाहनों से 26,300 का जुर्माना वसूला गया है।  इसमें वो वाहन हैं जोकि ओवरस्पीडिंग करते है। वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग करते हैं या रैश ड्राइविंग आदि।

इसी कड़ी में एसएचओ पुरुवाला  की टीम ने माइनिंग चालान कर  पांच वाहनों से 25000 का जुर्माना वसूला  है। महामारी के दौरान पुलिस अधिनियम के तहत मास्क ना लगाने पर नियमों की अवहेलना करने वाले 35 लोगों से 7,500 का जुर्माना काटा गया है।

सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करने वाले 14 लोगों से 1400 रू. का जुर्माना वसूला गया। बता दें कि बीते दो दिनों में पुलिस द्वारा काटे गए कुल चालान 255 है। जिसमें 70,200 का जुर्माना वसूला है।

इसकी पुष्टि डीएसपी पांवटा वीर बहादुर ने की है। उन्होंने बताया कि कानूनों की अवहेलना करने वालों पर लगातार करवाई होगी। उन्होंने पुलिस को सख्त आदेश दिए हैं कि यदि कोई व्यक्ति कानूनों का उल्लंघन करें तो चालान काटे जाए।