ऊना में 18 से 44 वर्ष के लोगों को वैक्सीन के लिए करना होगा इंतजार
यंगवार्ता न्यूज़ - ऊना 29-04-2021
कोविड वैक्सीन का तीसरा चरण 1 मई से शुरू करने का निर्णय लिया गया है। लेकिन निर्धारित समय पर यह चरण शुरू होता दिखाई नहीं दे रहा है जिसका सबसे बड़ा कारण स्वास्थ्य विभाग के पास तीसरे चरण की वैक्सीनेशन का नहीं पहुंचना बताया जा रहा है।
ऐसी परिस्थिति में 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों को अपनी वैक्सीनेशन के लिए थोड़ा इंतजार और करना पड़ सकता है। तीसरे फेस में की जाने वाली वैक्सीनेशन प्री रजिस्ट्रेशन के आधार पर ही की जाएगी।
पहले दो चरणों की तरह किसी को भी वॉक इन वैक्सीनेशन का प्रावधान नहीं रहेगा। स्वास्थ्य विभाग वैक्सीनेशन का इंतजार कर रहा है लेकिन इसके साथ ही रजिस्ट्रेशन का काम भी 28 अप्रैल शाम 4:00 बजे से शुरू हो चुका है।
कोरोना वायरस के साथ जारी जंग में वैक्सीनेशन का तीसरा चरण 1 मई से शुरू करने को लेकर व्यापक तैयारियां शुरू कर दी गई है।
इस चरण में 18 वर्ष से 44 वर्ष आयु वर्ग तक के लोगों को कोविड-19 से बचाव के लिए प्रतिरक्षण टीकाकरण किया जाएगा। लेकिन 1 मई से शुरू होने वाला तीसरे चरण में थोड़ी देरी होती दिखाई दे रही है।
जिसका कारण प्रदेश में तीसरे चरण के लिए पंजीकरण करवाने वाले लोगों के लिए वैक्सीनेशन का नहीं पहुंचना बताया जा रहा है।
स्वास्थ्य विभाग वैक्सीनेशन का इंतजार कर रहा है। 28 अप्रैल शाम 4:00 बजे से वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दी गई है।
तीसरा चरण पहले दो चरणों से कुछ अलग होने वाला है। तीसरे चरण में केवल मात्र पूरी रजिस्ट्रेशन करवाने वालों को ही वैक्सीनेशन का प्रावधान किया जाएगा