प्रदेश में मौसम से हुई तबाही को राष्ट्रीय आपदा करें घोषित, सीएम सुक्खू की केंद्रीय गृह मंत्री से मांग
हिमाचल प्रदेश में मॉनसून से आई आफत में चारों ओर तबाही मचा दी है. अभी भी बरसात जारी है और प्रदेश के दस ज़िलों में रेड अलर्ट
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 10-07-2023
हिमाचल प्रदेश में मॉनसून से आई आफत में चारों ओर तबाही मचा दी है. अभी भी बरसात जारी है और प्रदेश के दस ज़िलों में रेड अलर्ट है ऐसे में मुख्यमंत्री के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने जानकारी देते हुए बताया की सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने केंद्रीय गृह मंत्री से प्रदेश में आई आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग की है।
इसके अलावा मौनसून से हुई तबाही में नुकसान के आंकलन के लिए सरकार की ओर से कमेटी भी बनाई गई है. प्रदेश में मौनसुन के आगाज़ के बाद से अब तक प्रदेश को 365 करोड़ से ज्यादा का नुकसान हो चुका है और आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. वहीं अब तक मौसमी 54 लोग जान गंवा चुके हैं तो 92 लोग जख्मी हो हुए हैं।
मुख्यमंत्री के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने बताया कि प्रदेश में हुए नुकसान को देखते हुए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रदेश में आई आफत को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने को कहा है. उन्होंने कहा की इसके अलावा प्रदेश में हुए नुकसान के आंकलन के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है।
उंहोने कहां और किस विभाग को कितना नुकसान हुआ है कमेटी इसकी रिपोर्ट तैयार करेगी और केंद्र सरकार को सौंपेगी। नरेश चौहान ने बताया कि बरसात के चलते प्रदेश सरकार को करोड़ों का नुकसान हुआ है।
उन्होंने बताया की प्रदेश में 3 नैशनल हाइवे समेत 828 सड़कें बाधित हुई है इसके अलावा पेयजल योजनाओं और बिजली विभाग को भी नुकसान पहुंचा है. नरेश चौहान ने बताया की मौसम को देखते हुए प्रदेश में शिक्षण संस्थानों को दो दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि प्राथमिकता पर पानी की सप्लाई बहाल करने की ओर सरकार बढ़ रही है।