युवाओं को नशे से दूर करने के लिए एमबीसीसी करवाएगा कबड्डी व क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन,

चौगान मैदान में 7 से 12 दिसम्बर तक आयोजित होंगी प्रतियोगिता,

युवाओं  को  नशे से दूर करने के लिए एमबीसीसी करवाएगा कबड्डी व क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन,
चौगान मैदान में 7 से 12 दिसम्बर तक आयोजित होंगी प्रतियोगिता,

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन   30-11-2021
 
युवाओं को नशे से दूर रखने के मकसद से ऐतिहासिक चौगान मैदान नाहन में क्रिकेट व कबड्डी प्रतियोगिताएं आयोजित हो रही है खेलेगा युवा तो नशे से दूर रहेगा युवा थीम के साथ आयोजित हो रही इस प्रतियोगिता का आयोजन माता भंगायनी क्रिकेट क्लब द्वारा किया जा रहा है।
 
इस प्रतियोगिता का आयोजन 7 दिसंबर से 12 दिसंबर तक किया जाएगा जिसका शुभारंभ पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल जबकि समापन शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद सुरेश कश्यप द्वारा किया जाएगा।
 
मीडिया से बात करते हुए आयोजकों ने बताया कि इस प्रतियोगिता के आयोजन का मुख्य मकसद युवाओं को नशे से दूर कर खेलकूद में उनकी रूचि बढ़ाना है क्योंकि मौजूदा में युवा नशे की तरफ बढ़ रहा है उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता का प्रशासन के बड़े अधिकारी भी हिस्सा बनेंगे और टीमों का हिस्सा बनकर यहाँ खेल कब जरिए फिटनेस का संदेश देंगे।
 
उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में ना केवल हिमाचल प्रदेश बल्कि बाहरी राज्यों से भी टीमें हिस्सा लेगी आयोजकों ने खिलाड़ियों से इस प्रतियोगिता के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करने की भी अपील की है।