यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 30-11-2021
जिला सिरमौर कंटेक्टर यूनियन ने अपनी समस्याओं को लेकर डीसी सिरमौर रामकुमार गौतम को अवगत करवाया है।
कांटेक्टर यूनियन का कहना है कि निर्माण सामग्री के दौरान एमफार्म ना दिए जाने के चलते सबंधित विभाग उनके बिल लंबित कर रहा है जिसके चलते उनको समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
एसोसिएशन से जुड़े ठेकेदारों का कहना है कि जिला सिरमौर के अलग-अलग क्षेत्रों में चल रहे निर्माण कार्यों के दौरान खरीदी जाने वाली निर्माण सामग्री के दौरान उन्हें क्रशर मालिक एम फार्म नहीं देते हैं लेकिन जब संबंधित विभाग को कार्य का बिल थमाया जाता है तो वह एम फॉर्म जमा करवाने की शर्त रखते हैं ।
जिसके चलते उनका बिल लंबित कर दिया जाता है । ऐसे में बिल क्लियर ना होने के चलते उनके कार्य अधर में लटक रहे हैं ।
डीसी सिरमौर से मांग करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें एम फार्म की शर्त से मुक्त किया जाए क्योंकि एमफार्म क्रेशर मालिक को देना होता है ।
ऐसे में उनके संबधित विभागों द्वारा लंबित रखे गए बिलो को क्लियर करवाया जाए ताकि निमार्ण कार्य प्रभावित न हो ।