युवाओं को रोजगार मुहैया करवाने के साथ-साथ सामाजिक दायित्व भी निभा रहा जीएम इंटरप्राइजेज उद्योग समूह
सीएसआर के तहत जहां गरीब बेटियों की शादी करवाते हैं वहीं स्कूली बच्चों को भी करते हैं सहायता
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 24-01-2023
जिला सिरमौर के औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के मोगिनंद स्थित जीएम इंटरप्राइजेज उद्योग समूह जहां जिला हिमाचली युवाओं के लिए रोजगार मुहैया करवा रहा है , वही इस औद्योगिक समूह द्वारा सामाजिक दायित्व को भी बखूबी निभाया जा रहा है। वर्ष 2003 में कालाअंब के मोगिनंद जीएम इंटरप्राइजेज समूह द्वारा एक उद्योग लगाया गया था जबकि आज इस उद्योग के साथ-साथ समूह द्वारा एआर इंडस्ट्रीज, श्री खाटूजी इंडस्ट्रीज, श्री श्याम इंडस्ट्रीज और राव इंडस्ट्रीज आदि उद्योग स्थापित किए हैं।
कालाअंब के मोगिनंद में जीएम इंटरप्राइजेज उद्योग समूह द्वारा हिमाचल प्रदेश के सैकड़ों युवाओं को रोजगार मुहैया करवाया जा रहा है , वही हिमाचल प्रदेश सरकार को भी प्रतिवर्ष करोड़ों रुपए का राजस्व इस औद्योगिक समूह द्वारा दिया जाता है। जीएम इंटरप्राइजेज और एआर इंडस्ट्रीज ग्रुप के जनरल मैनेजर अनिल सिंह ने बताया कि जीएम इंटरप्राइजेज उद्योग समूह द्वारा हिमाचली युवाओं को प्राथमिकता के आधार पर रोजगार मुहैया करवाया जा रहा है।
वही समूह द्वारा सीएसआर के तहत सामाजिक दायित्व को भी बखूबी निभाया जाता है। उन्होंने कहा कि समूह के प्रबंध निदेशक राजन गुप्ता के निर्देशानुसार वर्तमान में कालाअंब और मोगीनंद में इस समूह के करीब आधा दर्जन उद्योग कार्यरत है। इन उद्योगों में हिमाचल प्रदेश के सैकड़ों युवाओं को रोजगार मुहैया करवाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि समूह द्वारा पर्यावरण संरक्षण के तहत पौधारोपण का कार्य किया जाता है , वही सीएसआर के तहत उद्योग में काम करने वाले कामगारों की बेटियों की शादियां भी करवाई जाती है। अनिल सिंह ने बताया कि उद्योग द्वारा समय-समय पर रक्तदान शिविर और स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन भी किया जाता है।
कोरोना काल में भी जीएम इंटरप्राइजेज उद्योग समूह द्वारा सभी उद्योगों में कामगारों को रोजगार मुहैया करवाया गया। साथ ही कोरोना काल के दौरान जरूरतमंद लोगों को जहां राशन वितरित किया गया वहीं आर्थिक सहायता भी प्रदान की गई।
अनिल सिंह ने बताया कि वर्तमान में जीएम इंटरप्राइजेज उद्योग समूह के करीब आधा दर्जन उद्योग मोगिनंद में कार्यरत है। इन उद्योगों में हिमाचल प्रदेश के युवाओं को प्राथमिकता के आधार पर रोजगार उपलब्ध करवाया जा रहा है।