युवतियों के लिए मिसाल बनी 21 साल की सपना, हासिल किया हैवी व्हीकल लाइसेंस  

युवतियों के लिए मिसाल बनी 21 साल की सपना, हासिल किया हैवी व्हीकल लाइसेंस  

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब  13-02-2021

सिरमौर के पांवटा साहिब के बायला गांव की 21 साल की सपना ने हैवी व्हीकल लाइसेंस हासिल कर युवतियों के लिए रोजगार का एक और रास्ता दिखाया है। सपना ने बस ड्राइवर के रूप में अपना करियर शुरु किया है। 

सपना ने अपना सपना पूरा करने के लिए बाकायदा ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल में प्रशिक्षण लिया और उसके बाद इतनी कम उम्र में पहली हेवी व्हीकल ड्राइविंग लाइसेंस होल्डर बन गई हैं।

सपना का सपना है कि वह एचआरसीटी बस ड्राइवर बनें। बागबाहरा गांव के संजीव कुमार और सुनीता देवी की बेटी सपना को बचपन से ही ड्राइविंग का शौक था और उसे पूरा करने के लिए उसने ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल में दाखिला लिया। आरटीओ सिरमौर सोना चौहान ने सपना को सम्मानित कर उसका हौसला बढ़ाया है।