नाहन शहीद स्मारक पर 26 जुलाई को कारगिल शहीदों को दी जाएगी श्रद्धांजलि
यंगवार्ता नई - नाहन 23-07-2021
कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य पर 26 जुलाई 2021 को यहां शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर कारगिल ऑपरेशन के शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी।
यह जानकारी सहायक आयुक्त प्रियंका चंद्रा ने कारगिल विजय दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर बुलाई गई बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।
उन्होंने बताया कि कारगिल विजय दिवस कार्यक्रम 26 जुलाई को प्रातः 9ः50 बजे आरम्भ होगा और 9ः55 पर कारगिल ऑपरेशन के शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी।
इसके पश्चात, प्रातः 10 बजे राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलाई जाएगी। उन्होंने संबंधित विभागों को कारगिल विजय दिवस कार्यक्रम के लिए सभी तैयारियों को पूरा करने के आदेश दिए।
प्रियंका चंद्रा ने बताया कि इस अवसर पर एनसीसी और नेहरू युवा केंद्र के 25 बच्चों द्वारा शहर के बाजार और अन्य भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर लोगों को कोविड उपयुक्त व्यवहार के बारे में जागरूक किया जायेगा।
एनसीसी के 5-5 बच्चों की 3 टुकडि़यां गोबिंदगढ़ मोहल्ला, गुन्नुघाट और बड़ा चौक बाजार में लोगों को जागरूक करेंगी जबकि नेहरू युवा केंद्र के 5-5 बच्चों की 2 टुकडि़यां कच्चा टैंक बाजार और बस स्टैंड में कोविड उपयुक्त व्यवहार के बारे लोगों में जागरूकता पैदा करेंगी।