श्री साई अस्पताल ने मासूम को दी नई जिंदगी, डॉ. सिडाना ने मासूम को दिया नवजीवन

श्री साई अस्पताल ने मासूम को दी नई जिंदगी, डॉ. सिडाना ने मासूम को दिया नवजीवन

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 22-07-2020

श्री साई अस्पताल नाहन में बेहतरीन सुविधाओं के चलते हजारों जिंदगीयों को बचाया गया है। मौजूदा दिनो में श्रीसाई अस्पताल में ऐसा मामला देखने को मिला है जिसमें एक गंभीर रूप से पीलिया से ग्रस्त नवजात बच्चे को समय रहते इलाज देकर बचा लिया गया।

गौर हो कि बीते दिनों श्री साई अस्पताल नाहन में एक नवजात बच्चो को गंभीर परिस्थिति में भर्ती करवाया गया। जिसने नाहन के सिविल अस्पताल में जन्म लिया था।

परंतु जन्म लेने के बाद बच्चा रोया नही था, जिसको चंडीगढ़ के पीजीआई में रेफर कर दिया गया। वहा जाकर ज्ञात हुआ कि बच्चे को पीलिया हुआ है, साथ ही बच्चे में बर्थ एस्पीक्सीया जैसे लक्षण भी मिल रहें थे। जिसके कारण बच्चे का वजन लगातार गिरता जा रहा था।

जब उसे श्री साई अस्पताल में भर्ती करवाया गया तब तक बच्चे का वजन 600 ग्राम कम हो चुका था। श्री साई अस्पताल के बाल रोग विशेषज्ञ विशाल सिडाना ने हालात को समझते हुए बच्चे को तुरंत ही नॉरमल हालात में लाने के लिए तुरंत अस्पताल के एडवांस निकु सेंटर में भर्ती करवाया, साथ ही समय न गवाते हुए खून बदलने का निर्णय लिया ।

बता दे बच्चे में बिल्यूब्रिन की मात्रा 29 पाई गई थी, जिसको प्राथमिकता से कम करने के लिए बच्चे का खुन दो बार बदलना पड़ा। खून बदलने के कारण बच्चे का बिल्यूब्रिन तेजी से घट कर 12 तक पहुच गया। फिलहाल नवजात की हालत स्थिर बनी हुई है।

बाल रोग विशेषज्ञ विशाल सिडाना ने बताया कि ये बहुत ही गंभीर मामला हो सकता था। बता दे श्री साई अस्पताल के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. विशाल सिडाना को बतौर पीडियाट्रीशन करीब 7 साल का अनुभव है, जिसमें उन्होने करीब 3 साल पीजीआई, चंडीगढ़ में अपनी सेवाएं दी है। श्री साई अस्पताल नाहन में डॉ विशाल सिडाना लगातार बच्चों को बेहतरीन इलाज दे रहें है।