श्रमिक वर्ग राष्ट्र निर्माण की नींव, लाॅकडाउन में श्रमिकों और रोजगार को प्राथमिकता : डा. बिन्दल

श्रमिक वर्ग राष्ट्र निर्माण की नींव, लाॅकडाउन में श्रमिकों और रोजगार को प्राथमिकता : डा. बिन्दल

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 08-05-2020

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा. राजीव बिन्दल ने कहा कि श्रमिक वर्ग राष्ट्र की नींव है और कोई भी मजदूर भूखा न सोये इसके लिए प्रदेश की जय राम ठाकुर सरकार ने ठोस कदम उठाए हैं।

उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कारण चल रहे कफर्यू और लाॅकडाउन के बीच विकास कार्यों को पुनः आरम्भ किया है ताकि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में रोजगार के साधन पुनः सृजित हो सकें।

उन्होंने कहा कि नाहन विधानसभा क्षेत्र में वर्तमान में 33 पंचायतों में मनरेगा सहित 14वें वित्तायोग से सम्बन्धित सभी कार्यों को पुनः आरम्भ किया गया है।

इसी प्रकार लोक निर्माण, जलशक्ति विभाग, नगर परिषद के अलावा अन्य सरकारी विभागों द्वारा सभी जरूरी विकास कार्यों को पुनः आरम्भ कर दिया गया है।

डा. बिन्दल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार सृजन के लिए मनरेगा और 14वें वित्तायोग के तहत करीब 150 विकास कार्यों को पुनः आरम्भ किया गया है।

इसी प्रकार लोक निर्माण विभाग द्वार 6 करोड़ रुपये की लागत से सैनवाला-बर्मा पापड़ी सड़क, 1.50 करो़ड़ रुपये की लागत का सीएलसी भवन नाहन, 26 लाख रुपये से कोविड लैब निर्माण, 42 लाख रुपये की लागत से डिग्री काॅलेज के पुराने सांईस भवन में आयुर्वेद अस्पताल के कार्य के शुरू कर दिए गए हैं।

उन्होंने बताया कि मात्तर-भेड़ों सड़क 5 करोड़ रुपये, जमटा-कत्याड़ सड़क 2 करोड़ रुपये, उप-स्वास्थ्य केन्द्र मोगीनंद में 30 लाख रुपये, सलानी-टेडी बरोटी सड़क आदि के निर्माण कार्यों को पुनः आरम्भ कर दिया गया है।

इसके अलावा नाहन शहर की मुख्य सड़कों में टाईल बिछाने के कार्य को भी पुनः शुरू किया गया है। नगर परिषद के तहत 32 कार्यों को भी पुनः आरम्भ करने की स्वीकृति प्रदान की गई है।

डा. राजीव बिन्दल ने बताया कि 52 करोड़ रुपये की गिरि पेयजल योजना के तहत नाहन शहर में 9 करोड़ रुपये की लागत से टैंक टू टैंक पाई लाईन बिछान के कार्य को पुनः आरम्भ कर दिया गया है।

इसी प्रकार पेयजल योजना के कार्य को पुनः आरम्भ करते हुए व सिंचाई योजनाओं के कार्यों को भी पुनः शुरू किया गया है। डा. बिन्दल ने कहा कि मजदूर और श्रमिक वर्ग हमारे राष्ट्र की नींव है।

कोई भी मजदूर भूखा न सोये इए लिए प्रदेश की जयराम ठाकुर सरकार ने निर्माण कार्यों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पुनः आरम्भ करने के लिए कहा है।