यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन 11-08-2022
राज्य कर एवं आबकारी विभाग हिमाचल प्रदेश के दक्षिण प्रवर्तन क्षेत्र ने पिछले साल के मुकाबले इस साल जुलाई 2022 में जीएसटी अधिनियम के तहत रिकॉर्ड कर उगाही कर सरकारी खजाने में बढ़ोतरी की है।
विभाग ने यह कर उगाही इंटेलिजेंस टूल्स तकनीकी और अलग अलग टीमों को दी गई टास्क के माध्यम से जीएसटी पोर्टल के माध्यम से व्यापारियों द्वारा की गई खरीद एवं बिक्री को खंगालने पर की है।
कर उगाही में पिछले वर्ष जुलाई 2021 की तुलना में इस वर्ष जुलाई 2022 में 441 प्रतिशत आय की बढ़ोतरी दर्ज हुई है। पिछले साल यह आंकड़ा 65 लाख रुपये था जबकि इस वर्ष यह आंकडा 2.70 करोड़ दर्ज हुआ है।
इस बारे में जानकारी देते हुए संयुक्त आयुक्त जीडी ठाकुर ने बताया कि यह आय जीएसटी पोर्टल पर उपलब्ध इंटेलिजेंस टूल्स तकनीकी के माध्यम से अर्जित की है और जिन्हें भी नोटिस भेजे गये थे उन्होंने अपनी जीएसटी विवरणियों में निकाली गई खामियों को स्वीकार करते हुए ब्याज और जुर्माने सहित जीएसटी में जमा करवाकर सरकारी खजाने में वृद्धि की है।
जीडी ठाकुर संयुक्त आयुक्त ने इसका श्रेय अपनी टीम को देते हुए कहा कि आगामी दिनों में भी जीएसटी में ऐसे इंटेलिजेंस टूल्स तकनीक के माध्यम से आय में बढ़ोतरी के प्रयास जारी रहेंगे।
दक्षिण प्रवर्तन क्षेत्र में गठित टीमों में सहायक आयुक्त अश्विनी शर्मा , अश्वनी कश्यप व राज्य कर व आबकारी अधिकारी गुरबचन सिंह, मनोज सचदेवा, शशीकांत शर्मा, ध्यान सिंह व रीमा सूद शामिल रहे।