एक महीने से बंद धर्मशाला-मकलोडगंज रोप-वे का निर्माण कार्य शुरू  

एक महीने से बंद धर्मशाला-मकलोडगंज रोप-वे का निर्माण कार्य शुरू  

यंगवार्ता न्यूज़ - धर्मशाला   23-04-2020

पर्यटन की दृष्टि से महत्त्वाकांक्षी धर्मशाला-मकलोडगंज रोप-वे परियोजना का काम आखिर शुरू हो गया है। कोरोना के चलते करीब एक महीने तक निर्माण कार्य बंद रहा है, लेकिन सरकार व प्रशासन द्वारा रुके कार्यों को फिर से शुरू करने की अनुमति देने के बाद पर्यटन की दृष्टि से महत्त्वपूर्ण इस परियोजना के निर्माण कार्य को फिर से संजीवनी मिल गई है। 

जून तक कार्य पूरा करने का लक्ष्य लेकर चले इस कार्य को करीब एक माह की लंबी ब्रेक के बाद शुरू किया गया है, जिससे अब अगले पर्यटन सीजन से पहले इस काम के पूरा होने की उम्मीद है। 

पर्यटन नगरी धर्मशाला से मकलोडगंज को रोप-वे के माध्यम से जोड़ने का काम चल रहा था, लेकिन भारत में कोरोना की एंट्री के साथ ही तमाम परियोजनाओं को रोकते हुए लॉकडान लगा दिया गया था, लेकिन अब नए निर्देशों के बाद इसका काम शुरू हो गया है। 

उधर, निर्माण कंपनी के साइट इंचार्ज इंजीनियर महावीर सिंह रावत ने बताया कि लेवर के लिए पूरे सेफ्टी मेजर उपलब्ध करवाकर कंपनी ने काम शुरू किया है।

इसके अलावा सामाजिक दूरी और सेनेटाइजर सहित अन्य तमाम तरह की एहतियात बरतते हुए कार्य किया जा रहा है। फिलहाल जो सामग्री उपलब्ध है, उससे काम शुरू किया गया है और आगे हालात के हिसाब से काम को गति दी जाएगी। 

रोप-वे के पिलर सहित अन्य तकनीकी कार्य तो हालात सामान्य होने के बाद ही गति पकड़ पाएंगे, लेकिन कार्य को पूरा करने के लिए कंपनी पूरे प्रयास कर रही है।