जयराम ठाकुर अपने दिमाग से नहीं ले पा रहे कोई फैसला : कौल सिंह

जयराम ठाकुर अपने दिमाग से नहीं ले पा रहे कोई फैसला : कौल सिंह

यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर    24-06-2020

पूर्व स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने प्रदेश सरकार पर बड़ा हमला बोला है। हमीरपुर में बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में कौल सिंह ने कहा कि वर्तमान सरकार यू-टर्न वाली सरकार बनकर रह गई है। सुबह जो फैसले लिए जाते हैं, शाम को पलट दिए जाते हैं। 

जयराम ठाकुर अपने दिमाग से कोई फैसला नहीं ले पा रहे। अधिकतर फैसले जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ही ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना से निपटने में सरकार फेल रही है।

बाहरी राज्यों से 1.60 लाख लोग प्रदेश में आए। बॉर्डर पर इनकी गहन स्वास्थ्य जांच और क्वारंटीन नियमों का सख्ती से पालन होना चाहिए था। 

कोरोना काल में स्वास्थ्य विभाग में 7 रुपये का मास्क 15 रुपये और 50 रुपये की सैनिटाइजर बोतल पर चिप्पी लगाकर 150 रुपये में खरीदी गई। पीपीई किट की जगह रेन कोट बांट दिए गए। दवाइयों की खरीद में भी करोड़ों का घपला हुआ। 

स्वास्थ्य विभाग मुख्यमंत्री खुद देख रहे हैं। वह आरोपियों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। नैतिकता के आधार पर उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए। कौल सिंह ने शहीद अंकुश ठाकुर के घर कड़ोहता पहुंचकर शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदनाएं प्रकट कीं। 

उन्होंने शहीद के पिता अनिल कुमार से कहा कि इस विकट स्थिति में कांग्रेस पार्टी उनके परिवार के साथ है। सरकार मनोह स्कूल, सड़क और कड़ोहता अस्पताल का नाम शहीद के नाम पर रखे।