रक्तदान से बढ़कर कोई दान नहीं , रोटरी नाहन संगिनी के शिविर में बोले डीसी सिरमौर
रोटरी नाहन संगिनी द्वारा डॉ. वाईएस परमार पीजी कॉलेज में रक्तदान शिविर लगाया गया। इस रक्तदान शिविर में उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उपायुक्त सिरमौर रामकुमार गौतम ने कहा कि रक्तदान से बढ़कर कोई भी दान नहीं होता
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 13-08-2022
रोटरी नाहन संगिनी द्वारा डॉ. वाईएस परमार पीजी कॉलेज में रक्तदान शिविर लगाया गया। इस रक्तदान शिविर में उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उपायुक्त सिरमौर रामकुमार गौतम ने कहा कि रक्तदान से बढ़कर कोई भी दान नहीं होता।
उन्होंने कहा कि रक्तदान के लिए हमेशा नागरिकों को तत्पर रहना चाहिए क्योंकि रक्तदान से किसी व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय नाहन में रोटरी नाहन संगिनी द्वारा बेहतर कार्य किया जा रहा है।
इस मौके पर रोटरी नाहन संगिनी की अध्यक्ष प्रोफेसर अंजू अग्रवाल ने बताया कि रोटरी नाहन संगिनी द्वारा समय-समय पर रक्तदान शिविर , पौधारोपण कार्यक्रम , सफाई अभियान तथा अन्य सामाजिक कार्य किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि आज पीजी कॉलेज में आयोजित इस रक्तदान शिविर में 51 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ जिसे डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के सुपुर्द किया गया।
इस अवसर पर रोटरी क्लब के असिस्टेंट गवर्नर मनीष जैन , विपिन बोहरा और डॉक्टर निशा भी उपस्थित रहे। रक्तदान शिविर में रोटरी नाहन संगिनी की सचिव डॉक्टर ममता जैन , वैशाली जैन , दीपिका बंसल , निर्मला राठी , मोनिका जैन , पूनम गुप्ता, नीलम अग्रवाल रमा रंगटा और स्वीटी जैन आदि उपस्थित रहे।