राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मेल में जीव विज्ञान संकाय होगा शुरू : पठानिया
विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा है कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मेल में जीव विज्ञान संकाय की कक्षाओं को जल्द शुरू किया जाएगा।उन्होंने जीव विज्ञान संकाय की प्रयोगशाला सहित स्कूल भवन में पांच कमरों के निर्माण के लिए आवश्यक धनराशि उपलब्ध करवाने का ऐलान भी किया
नैनीखड़ से समलेउ संपर्क सड़क के उन्नयन कार्यों पर व्यय होंगे 19 करोड़
यंगवार्ता न्यूज़ - चंबा 21-01-2023
विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा है कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मेल में जीव विज्ञान संकाय की कक्षाओं को जल्द शुरू किया जाएगा।उन्होंने जीव विज्ञान संकाय की प्रयोगशाला सहित स्कूल भवन में पांच कमरों के निर्माण के लिए आवश्यक धनराशि उपलब्ध करवाने का ऐलान भी किया ।
उन्होंने ये भी कहा कि विद्यालय की सभी आवश्यक जरूरतों के अनुरूप व्यवस्था सुनिश्चित बनाई जाएगी। क्षेत्र में विकास कार्यों की अनदेखी पर निराशा जाहिर करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने लोगों को पेयजल योजनाओं, विद्युत आपूर्ति, स्वास्थ्य सेवाओं और सड़क निर्माण को लेकर समयबद्ध सीमा के भीतर आवश्यक कदम उठाने का भरोसा दिया।
कुलदीप सिंह पठानिया ने लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मेल के भवन निर्माण के लिए जल्द बजट की व्यवस्था कर निर्माण कार्यों को शुरू किया जाएगा ।
विद्यार्थी जीवन में अनुशासन को महत्वपूर्ण बताते हुए कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि अनुशासन जीवन में सकारात्मकता लाने के साथ अच्छी शिक्षा ग्रहण कर उन्नति की ओर अग्रसर करता है।
उन्होंने कहा कि आज के कठिन प्रतिस्पर्धात्मक युग में छात्रों को एक दूसरे से आगे बढ़ने की होड़ में निरंतर प्रयासरत रहना चाहिये और कठिन परिश्रम एवं निरंतर धैर्य के साथ अपने मुकाम तक पहुंचने का प्रयास करना चाहिये।
विद्यार्थियों को गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने की आवश्यकता पर जोर देते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने शिक्षकों से बच्चों में सामाजिक मूल्यों के प्रति भी जानकारी एवं जागरूकता को शिक्षण गतिविधियों का हिस्सा बनाने को कहा।
इससे पूर्व स्कूल के प्रधानाचार्य राज कुमार ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। अध्यक्ष स्कूल प्रबंधन कमेटी किशन चंद और स्थानीय स्कूल अध्यापकों द्वारा विधानसभा अध्यक्ष को शाल-टोपी एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित भी किया।