राजगढ से शुरू हुआ टीबी एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान विधायक रीना कश्यप ने किया शुभारंभ

राजगढ से शुरू हुआ टीबी एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान विधायक रीना कश्यप ने किया शुभारंभ

यंगवार्ता न्यूज़ - राजगढ 01-08-2021

नागरिक चिकित्सालय राजगढ़ से आज  टी बी एक्टिव केस फाईडिंग अभियान का शुभारंभ हो गया  एक महीने तक चलने वाले इस अभियान का शुभारंभ विधायक रीना कश्यप द्वारा किया गया इस मौका पर खंड स्वास्थय अधिकारी संदीप शर्मा भी उपस्थित रहै हेल्थ एजुकेटर इंदिरा पुंडीर ने बताया कि टी बी एक्टिव केस फाईडिंग अभियान पुरे प्रदेश में 1 से 31 अगस्त तक चलाया जायेगा।

इस अभियान के लिए उपमंडल राजगढ़ के लिए स्वास्थ्य पर्यवेक्षक , स्वास्थ्य कार्यकर्ता , सीएचओ , आईसीटीसी काऊंसलर , आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट , आशा व् आंगनवाडी कार्यकर्ताओं की 60 टीमें बनाई गयी है।

उन्होंने बताया कि हर टीम में 2 सदस्य होंगे जो घर घर जाकर परिवार के सभी सदस्यों की स्क्रीनिंग कर उन्हें टी बी के लक्षणों के वारे में जागरूक करेंगे। यदि  किसी में टीबी के लक्ष्ण पाए जाते है तो उसके थूक का सेम्पल लेकर और यदि  वह पाजिटिव आता है तो तुरंत इलाज आरम्भ कर दिया जायेगा।

अभियान के दौरान पहले टीबी का इलाज पूरा कर चुके मरीजो , डाईविटिक , एचआईवी पाजिटिव , कोविड 19 पोजिटिव तथा केंसर पीड़ित लोगो  के भी सेम्पल लिए जायेंगे।इंदिरा पुंडीर ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य प्रदेश को टी बी मुक्त बनाना है।