रोजगार : जल शक्ति विभाग में 17 जल रक्षकों का हुआ चयन

रोजगार : जल शक्ति विभाग में 17 जल रक्षकों का हुआ चयन

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 09-07-2021

जिला सिरमौर में जल शक्ति विभाग के माजरा उपमंडल में 17 उम्मीदवारों का जल रक्षक पद के लिए चयन हुआ है। यह जानकारी अध्यक्ष एवं सहायक अभियन्ता जल शक्ति उपमंडल माजरा ने दी । 

चयनित उम्मीदवारों में पवन कुमार पुत्र स्व. प्रेमचंद ,जगदीप सिंह पुत्र चमेल सिंह गांव अमरगढ़ ,डा. पुरूवाला,अजय चौहान पुत्र सुरेंद्र सिंह गांव पातलियों, डा. बाता मंडी, महेश्वर कुमार पुत्र जसबीर सिंह, गांव सूरजपुर डा. पुरूवाला, कुमारी साक्षी पंवार पुत्री सुरेश कुमार ,गांव सती वाला,डा.  बातामंडी, आबिद अली पुत्र शब्बीर अहमद,गांव भगवानपुर, डा.  पुरूवाला , इस्लाम पुत्र नाजीर, राजवन पुत्र वाली दीन गांव पलहोडीं डा. दारपुर, मंगा राम,पुत्र रणवीर सिंह,गांव जामनी घाट,डा. हरिपुर खोल,  गीता देवी पत्नी स्व.दलीप सिंह , उर्मिला देवी पत्नी स्व. भूपेन्द्र सिंह गांव व डा. कोलर ,अजय कुमार पुत्र स्व. जगननाथ, गांव पडदूनी डा  गिरी नगर, अजय कुमार पुत्र  ताराचंद गांव रामपुर माजरी,डा.  गिरी नगर,अजय कुमार पुत्र स्व. सतपाल,गांव व डा.  माजरा,संजीव कुमार पुत्र  शेर सिंह, गांव मटक माजरी डा. माजरा, ईशान पुत्र मोहम्मद कामिल गांव व डा.  मिश्रवाला, लोकेश कुमार पुत्र शम्भूराम गांव व डा.  धौला कुआं का चयन किया गया हैं। 

उन्होंने बताया कि जल रक्षकों के चयन हेतु  242 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें से 181 अभ्यर्थी उपमंडल स्तरीय चयन समिति  के समक्ष 21 जून से 23 जून 2021 तक चयन हेतु उपस्थित हुए जबकि  61 अभ्यर्थी इस दौरान अनुपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि दस्तावेज सत्यापन के लिए शॉर्टलिस्ट किये गये 181 उम्मीदवारों में से 75 ऐसे अभ्यर्थीयों के आवेदन रदद किये गए जिनकी निर्देशों के अनुसार आवश्यक योग्यता पूरी नहीं थी।

दस्तावेज सत्यापन के लिए उपस्थित 106 उम्मीदवारों में से 17 उम्मीदवारों का चयन उपमंडल स्तरीय चयन समिति  द्वारा निर्धारित मानदंडों के अनुसार सभी अंको की योग्यता के आधार पर किया गया हैं।