राज्य स्तरीय वोकेशनल टीचर्स की ट्रेनिंग में शिक्षकों ने जानी शिक्षा की बारीकियां 

समग्र शिक्षा अभियान के तहत जिला मुख्यालय नाहन में आयोजित पांच दिवसीय राज्य स्तरीय वोकेशनल टीचर की कार्यशाला का समापन हो गया

राज्य स्तरीय वोकेशनल टीचर्स की ट्रेनिंग में शिक्षकों ने जानी शिक्षा की बारीकियां 
प्रदेश भर से 72 वोकेशनल टीचर्स रहे मौजूद

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन   11-12-2021
 
समग्र शिक्षा अभियान के तहत जिला मुख्यालय नाहन में आयोजित पांच दिवसीय राज्य स्तरीय वोकेशनल टीचर की कार्यशाला का समापन हो गया। इस कार्यशाला में राज्य के 11 जिलों से करीब 72 वोकेशनल टीचर्स मौजूद रहे।
 
इस कार्यशाला में मुख्य रूप से वोकेशनल टीचर को इनकी स्किल डेवलपमेंट को लेकर प्रशिक्षण दिया गया ताकि यह प्रभावी तरीके से बच्चों को पढ़ा सके।
 
 मीडिया से बात करते हुए जिला समन्वयक वोकेशनल ट्रेनिंग अश्वनी ठाकुर ने बताया कि वोकेशनल टीचर्स बीएड धारक नहीं होते ऐसे में कहीं ना कहीं इन टीचर्स में स्टील की कमी देखी जाती है जिन्हें दूर करने के लिए इस तरह की कार्यशाला का हर साल आयोजन विभाग द्वारा किया जाता है।
 
उन्होंने कहा कि इस कार्यशाला में वोकेशनल टीचर्स को इस बात की भी जानकारी दी जाती है कि स्कूलों में आने वाले फंड का किस तरीके से इस्तेमाल किया जाता है और कैसे उसका रिकॉर्ड रखा जाता है।
 
जिला समन्वयक अश्वनी ठाकुर ने इस कार्यशाला के सफल आयोजन के लिए जिला के समग्र शिक्षा अभियान से जुड़े सभी अधिकारियों व कर्मचारियों का भी आभार जताया।