राज्य सरकार जनजातीय क्षेत्रों के लिए जल्द एयर एंबुलेंस सेवा करेंगी शुरू 

लाहुल-स्पीति में बर्फ की कैद में तड़प कर अब मरीजों को जान गंवानी नहीं पड़ेगी। राज्य सरकार जनजातीय क्षेत्रों के लिए जल्द एयर एंबुलेंस सेवा शुरू करने जा रही है। इसके लिए स्विट्जरलैंड की एक संस्था की मदद ली जाएगी

राज्य सरकार जनजातीय क्षेत्रों के लिए जल्द एयर एंबुलेंस सेवा करेंगी शुरू 

यंगवार्ता न्यूज़ - केलांग      20-03-2023

लाहुल-स्पीति में बर्फ की कैद में तड़प कर अब मरीजों को जान गंवानी नहीं पड़ेगी। राज्य सरकार जनजातीय क्षेत्रों के लिए जल्द एयर एंबुलेंस सेवा शुरू करने जा रही है। इसके लिए स्विट्जरलैंड की एक संस्था की मदद ली जाएगी। बड़ी बात यह है कि यह एयर एंबुलेंस सेवा पूरी तरह नि:शुल्क होगी। 

लाहुल-स्पीति के विधायक रवि ठाकुर ने इसका खुलासा किया है। रवि ठाकुर ने कहा कि लाहुल-स्पीति समेत हिमाचल के जनजातीय और दुर्गम इलाकों में मरीजों को लिफ्ट करने के लिए एयर एंबुलेंस की मदद ली जाएगी, जिसके लिए सरकार स्विस्जरलैंड की एक ट्रस्ट के साथ जल्द एमओयू हस्ताक्षर करेगी। 

हिमाचल सरकार संस्था को एयर एंबुलेंस की लैंडिंग और उड़ान भरने के लिए जगह चिन्हित कर रही है। विधायक रवि ठाकुर ने कहा कि एयर एंबुलेंस में संस्था की पूरी मेडिकल टीम तैनात रहेगी, जबकि मरीज को जरूरत के मुताबिक उपचार के लिए आईजीएमसी, टांडा, नेरचौक, एम्स बिलासपुर व पीजीआई 0तक पहुंचाएगी। 

स्विट्जरलैंड की यह संस्था हिमाचल को यह सेवा पूरी तरह फ्री देगी। एयर एंबुलेंस सेवा शुरू होने के बाद गंभीर रूप से बीमार मरीजों को जनजातीय और दुर्गम इलाकों से एयर लिफ्ट कर शिमला, कुल्लू, चंडीगढ़ और बिलासपुर कुछ ही मिनटों में पहुंचाया जा सकेगा। 

लाहुल-स्पीति जैसे इलाकों में सर्दियों के दौरान मरीजों को समय पर मेडिकल सुविधा नहीं मिल पाती है, जिस कारण बीते सालों में कई मरीज बिना उपचार के दम तोड़ चुके हैं। एयर एंबुलेंस सेवा शुरू होने के बाद अब ऐसा नहीं होगा।