राजस्थान में 40वीं राष्ट्रीय जूनियर महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता में हिमाचल की टीम ने पाया छठा स्थान
राजस्थान के डीडवाना में जारी 40वीं राष्ट्रीय जूनियर महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता में हिमाचल की टीम ने छठा स्थान हासिल किया
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 16-01-2023
राजस्थान के डीडवाना में जारी 40वीं राष्ट्रीय जूनियर महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता में हिमाचल की टीम ने छठा स्थान हासिल किया। अपने पूल में 4 मुकाबले जीतकर क्वार्टर फाइनल में पहुंची प्रदेश की टीम को क्वार्टर फाइनल में 14 बार की विजेता हरियाणा से संघर्षपूर्ण मुकाबले में मात खानी पड़ी।
महिला हैंडबॉल टीम छठी पोजीशन के लिए हुए मुकाबले में प्रदेश की टीम ने एक बार फिर से जीत दर्ज करते हुए महाराष्ट्र को 12 के मुकाबले 16 वोटों से परास्त किया।
जानकारी देते हुए टीम के कोच हिमांशु गौतम व मैनेजर पूनम कृष्ण ने बताया कि पूरी प्रतियोगिता के दौरान प्रदेश की नवोदित खिलाड़ियों ने कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, झारखंड तथा महाराष्ट्र जैसी टीमों को हराकर प्रतियोगिता में छठा स्थान प्राप्त किया।
प्रदेश हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष भरत साहनी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष आशीष, उपाध्यक्ष डॉ. राजकुमार, अशोक भुट्टो, अजय कालरा, देसराज ठाकुर, राकेश शर्मा दिशु, प्रियन्ता शर्मा, विवेक शर्मा, महासचिव नन्द किशोर, कोषाध्यक्ष टीपी चोपड़ा, सयुंक्त सचिव संदीप मित्तल, वीरेंद्र शर्मा, शिवानी कांगो, कार्यकारिणी सदस्यों अजय रिंटू, विवेक पठानिया, सुमन शर्मा, सोनल, विनोद कुमार, हरविंदर सिंह, आफिस सेक्रेटरी सुनील गौतम, हैंडबॉल प्रशिक्षकों अशोक गौतम, मनोज ठाकुर, राजेश मेहता, सी आर ठाकूर, रफ़ीक़, वीरेंद्र, प्रवेश राणा, विपिन रायजादा, दिलबर सिंह, तथा वरिष्ठ हैंडबॉल खिलाड़ियों खुशी राम गर्ग, जगदीश कौंडल, एम एम गर्ग, जगदीश कुमार, डॉ. लालचंद शर्मा, संजय कौशल इंस्पेक्टर सिम्पल चौहान, मिंकू चौधरी, जगदम्बा ने टीम को शानदार प्रदर्शन पर बधाई दी है।