पंडोगा की आटा मिल में आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान

हरोली क्षेत्र के पंडोगा गांव स्थित आटा मिल में शनिवार देर रात को आग लग गई। रविवार तड़के सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया

पंडोगा की आटा मिल में आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान

यंगवार्ता न्यूज़ - ऊना       16-01-2023

हरोली क्षेत्र के पंडोगा गांव स्थित आटा मिल में शनिवार देर रात को आग लग गई। रविवार तड़के सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। घटना में मिल में लाखों का नुकसान होने की आशंका है। 

आग लगने के पीछे क्या कारण रहे, फिलहाल इस बारे में स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है। शनिवार रात करीब 02:00 बजे पंडोगा स्थित आटा मिल में अचानक आग लग गई।

आसपास के लोगों को जैसे ही पता चला तो उन्होंने तुरंत मिल के मालिक और दमकल विभाग को सूचना दी। दमकल विभाग को रविवार तड़के करीब 04:00 बजे सूचना मिली। दमकल कर्मी हरकत में आते हुए मौके पर पहुंच गए। 

करीब आधे घंटे की जद्दोजहद के बाद आग पर काबू पाया गया। हादसे के दौरान मिल में रखा आटा, गेहूं, दलिया और चोकर आग की भेंट चढ़ गई। मिल में लगाईं मशीनों की मोटरें भी जल गईं।

बताया जा रहा है कि मिल के अंदर बिजली के तारों में शार्ट सर्किट होने से यह हादसा हुआ है। हालांकि, अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। मिल की मालिक वंदना कपूर ने बताया कि घटना के वक्त वह चंडीगढ़ गई थीं। देर रात को फोन आया कि मिल में आग लग गई है। 

उन्होंने कहा कि वह तुरंत चंडीगढ़ से रवाना हो गईं। जब मिल में पहुंचीं, तब तक दमकल विभाग ने आग पर काबू पा लिया था। मिल में 90,00 क्विंटल के आसपास गेहूं, चोकर, दलिया और आटा था। इसके अलावा मिली में रखा बारदाना भी जल गया है। 

उन्होंने कहा कि हादसे में उन्हें लाखों का नुकसान हुआ है। ऊना अग्निशमन केंद्र के अधिकारी नितिन धीमान ने बताया कि जैसे ही घटना की सूचना मिली, उनकी टीम 15 से 20 मिनट में मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पाया। हालांकि, उन्हें सूचना मिलने तक आग काफी फैल चुकी थी। घटना में नुकसान का आकलन किया जा रहा है।