संगड़ाह में अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी कार, हादसे में 2 की मौत, एक घायल
प्रदेश में सड़क हादसे लगातार सामने आ रहे है। वहीं संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले गांव अरट के समीप पंचायत समिति अध्यक्ष संगड़ाह मेलाराम शर्मा की कार HP-03D- 3030 गहरी खाई में गिरने से 2 युवकों की घटनास्थल पर ही मौत
यंगवार्ता न्यूज़ - संगड़ाह 16-01-2023
प्रदेश में सड़क हादसे लगातार सामने आ रहे है। वहीं संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले गांव अरट के समीप पंचायत समिति अध्यक्ष संगड़ाह मेलाराम शर्मा की कार HP-03D- 3030 गहरी खाई में गिरने से 2 युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार अरट गांव के रहने वाले बीडीसी चयेरमेन संगड़ाह के भतीजे 23 वर्षीय कृष्ण शर्मा व 22 वर्षीय पंकज की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। वहीं कार में मौजूद संगड़ाह के 14 वर्षीय किशोर राघव को प्राथमिक उपचार के बाद संगड़ाह हॉस्पिटल से देर रात मेडिकल कॉलेज नाहन रेफर कर दिया गया है।
गौरतलब है कि, गत 7 जनवरी को संगड़ाह-रेणुकाजी-नाहन road पर खेगुआ गांव के समीप हुए वाहन हादसे में जहां 3 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं गत 3 माह में टिकरी व सैंजघाट गांव के पास हुए सड़क हादसे मे 4 लोग जान गंवा चुके हैं।
अब तक NH और यहां तक कि State Highway से भी वंचित हिमाचल के पहले मुख्यमंत्री का विधानसभा हल्का रहे इस क्षेत्र में सिरमौर व हिमाचल के अन्य इलाकों के मुकाबले वाहन हादसों में ज्यादा जाने जाती है, मगर इसके बावजूद न तो सड़कों में सुधार हुआ और न ही पुलिस प्रशासन अथवा Road Safety Club की ओर से यहां Accident रोकने के संतोषजनक प्रयास किए गए।
घटना की पुष्टि करते हुए डीएसपी संगड़ाह मुकेश कुमार ने कहा कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल व अस्पताल के लिए रवाना हो चुकी है।