राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के 40वें स्थापना दिवस पर अरावली संगठन ने किया पौधरोपण 

राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के 40वें स्थापना दिवस पर अरावली संगठन ने किया पौधरोपण 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिलाई  25-07-2021

राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के 40वें स्थापना दिवस के मौके पर शुक्रवार को नाबार्ड एवं अरावली संगठन की ओर से शिलाई विकासखंड के डाहर व जरवा ग्राम पंचायत में वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ किया गया। 

इस दौरान जिला परिषद अध्यक्ष सीमा कन्याल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए  सीमा कन्याल ने नाबार्ड के स्थापना दिवस की मौजूद लोगों को बधाई दी। 

उन्होंने कहा कि क्षेत्र में ग्रामीण महिलाओं व किसानों की आय को सुदृढ़ बनाने के लिए नाबार्ड बेहतर कार्य कर रहा है। इसके कारण कई महिलाओं को रोजगार शुरू करने के साथ नई पहचान बनाने में मद्द मिली है। 

डीडीएम नाबार्ड गौरव शर्मा ने उपस्थित लोगों को नाबार्ड के तहत चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने स्वयं सहायता समूह, किसान उत्पादक संगठन सहित अन्य स्वाबलंबन योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया।

इस दौरान अरावली के निदेशक डा. यशपाल शर्मा ने कहा कि डाहर व जरवा ग्राम पंचायत में 1100 देवदार के पौधे लगए गए हैं।

इन दोनों ग्राम पंचायतों में सेब, निंबू, आडू, देवदार, रूबिनिया व कचनार के 15 हजार पौधे लगाए जाएंगे। यह पौधे स्थानिय किसानों की जमीन पर लगाए जाएंगे। ताकि किसानों की आय सुदृढ़ हो सके।