राहत : प्रदेश के किसानों को 40 प्रतिशत अनुदान पर मिलेगा मक्की का बीज
यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन 30-04-2021
कोविड काल में किसानों के लिए राहत की बात है। इस बार भी किसानों को 40 प्रतिशत अनुदान के साथ मक्की का बीज दिया जाएगा। इसके अलावा चरी और बाजरा पर भी सब्सिडी दी जा रही है।
कृषि विभाग सोलन के पास मई के दूसरे सप्ताह तक होने वाली मक्की, चरी समेत बाजरा का बीज पहुंच गया है। इसका वितरण जिले के सभी कृषि केंद्रों पर किया जाएगा। बाजार में सिंगल क्रॉस मक्की का बीज 105 रुपये में दिया जाता है।
जबकि विभाग 40 प्रतिशत के अनुदान के साथ किसानों को 65 रुपये में देगा। डबल क्रॉस मक्की का बीज बाजार में 90 रुपये और विभाग 50 रुपये प्रतिकिलो के हिसाब से देगा।
इसके अलावा बाजरा के 90 रुपये के बीज को 44 रुपये प्रतिकिलो के हिसाब से देगा। कृषि विभाग के भंडारण केंद्र पर 1315 क्विंटल मक्की का बीज पहुंच चुका है।
जिले में 24 हजार हेक्टेयर भूमि पर मक्की की बिजाई होती है। सबसे अधिक अकेले बीबीएन में 12 हजार हेक्टेयर पर मक्की की फसल तैयार की जाती है।
इसके अलावा भंडारण केंद्र पर 730 क्विंटल चरी और 145 क्विंटल बाजरा की खेप पहुंच गई है। बीज लेने के लिए किसानों को साथ में आधार कार्ड भी लाना होगा।
कृषि उपनिदेशक जिला सोलन डॉ. राजेश कौशिक ने बताया कि विभाग के पास पर्याप्त बीज की सप्लाई पहुंच गई है। सभी केंद्रों को बीज भेजा रहा है। उन्होंने बताया कि जिले में मई के दूसरे सप्ताह तक बारिश के बाद बिजाई कार्य भी शुरू हो जाएगा।