हिमाचल में 15 जून के बाद ही युवाओं का होगा वैक्सीनेशन
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 04-06-2021
हिमाचल प्रदेश में युवाओं के लिए कोरोना वैक्सीनेशन प्रक्रिया फिलहाल बंद हो गई है। अब 15 जून के बाद ही 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण शुरू हो सकेगा।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी इस बारे में बताया कि प्रदेश में अभी 45 साल से अधिक आयु वालों का टीकाकरण सुचारु रूप से चल रहा है,
जबकि 15 जून के बाद 18 से 44 आयु वर्ग वालों को भी वैक्सीनेशन उपलब्ध हो जाएगी। गौर हो कि 31 मई तक इस आयु वर्ग के लोगों को टीके लगे थे, जिसके बाद वैक्सीन खत्म हो गई। मई में ऑनलाइन स्लॉट बुक करने वालों को पांच दिन टीके की पहली डोज लगी है।
सीएम जयराम ठाकुर ने गुरुवार को मंडी जिले के भंगरोटू में नवनिर्मित मेकशिफ्ट कोविड अस्पताल का लोकार्पण किया।
सीएम ने मंडी जिला में कोरोना की स्थिति और रोकथाम को लेकर किए प्रबंधों का जायजा लेने के लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ नेरचौक मेडिकल कॉलेज मंडी के सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता भी की।
सीएम ने कहा कि 10-12 दिनों में कोविड मामलों में तेजी से गिरावट आई है। एक समय में एक्टिव मामलों की संख्या 40 हजार से अधिक पहुंच गई थी, जो अब घटकर लगभग 11 हजार रह गई है। मृत्युदर में भी कमी आई हैै।
सीएम ने कहा कि कोविड संक्रमण के मामलों में गिरावट आ रही है। यदि कोरोना के मामले ऐसे ही कम होते रहे तो कोविड केयर के लिए समर्पित मौजूदा स्वास्थ्य संस्थानों को चरणबद्ध तरीके से डिनोटिफाई किया जाएगा और सामान्य ओपीडी शुरू की जाएगी।
कोरोना की तीसरी लहर से निपटने की तैयारी की जा रही है। स्वास्थ्य सेवाओं की क्षमता में बढ़ोतरी को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं।
कोरोना की तीसरी लहर बच्चों को अधिक प्रभावित कर सकती है। इसे देखते हुए प्रदेश में बच्चों की स्वास्थ्य जरूरतों के अनुरूप सभी प्रबंध किए जा रहे हैं।
बता दें प्रदेश में 18 से 44 वर्ष की आयु तक के 1 लाख 3 हजार लोगों को ही वैक्सीन की पहली डोज लगी है, जबकि प्रदेश में कुल 32 लाख युवाओं को कोरोना से बचाव के लिए टीके लगने हैं। यानी अभी मात्र तीन फीसदी युवाओं को ही पहली डोज लगी है।
सीरम इंस्टीट्यूट से सरकार को 1 लाख 7 हजार डोज मिली थीं। करीब 4 हजार डोज स्वास्थ्य विभाग के पास है। प्रदेश में इस वर्ग के लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए 15 मई से स्लॉट बुक कराने शुरू हुए।
5 बार स्लॉट बुक करने के बाद 31 मई से यह प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है। इसका कारण वैक्सीन का न होना है। सरकार ने सीरम इंस्टीट्यूट को वैक्सीन उपलब्ध कराने को रिमाइंडर भेजा है।