लोकतंत्र की परम्पराओं को बनाए रखने व सुदृढ़ बनाने में भागीदारी सुनिश्चित करें युवा : उपायुक्त

उपायुक्त किन्नौर सुरेंद्र सिंह राठौर सभी मतदाताओं विशेषकर युवाओं से आवाह्न करते हुए कहा कि भारतीय लोकतंत्र की परम्पराओं को बनाए रखने व लोकतंत्र को सुदृढ़ बनाने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित

लोकतंत्र की परम्पराओं को बनाए रखने व सुदृढ़ बनाने में भागीदारी सुनिश्चित करें युवा : उपायुक्त

यंगवार्ता न्यूज़ - किन्नौर     25-01-2023

उपायुक्त किन्नौर सुरेंद्र सिंह राठौर सभी मतदाताओं विशेषकर युवाओं से आवाह्न करते हुए कहा कि भारतीय लोकतंत्र की परम्पराओं को बनाए रखने व लोकतंत्र को सुदृढ़ बनाने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए अपना नाम फोटोयुक्त मतदाता सूचि में दर्ज करवाएं तथा भविष्य में होने वाले निर्वाचनों में स्वैच्छिक रूप से मतदान करें।

उपायुक्त ने मतदाता दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मतदाता दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य देश के सभी नागरिकों को लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रेरित करने के साथ-साथ ऐसे पात्र नागरिक जिनके नाम मतदाता सूचि में दर्ज नहीं है को मतदाता सूचि में नाम दर्ज करने के लिए प्रोत्साहित करना है। 

उन्होंने कहा कि इस बार के राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम ‘वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम’ है। अभी हाल ही में 01 अक्तूबर, 2022 को अहर्क तिथि के आधार पर इस जिला में 1703 नए मतदाताओं के नामों को फोटोयुक्त मतदाता सूचि में शामिल किया गया है। वर्तमान में जिला में कुल 59437 मतदाता हैं जिसमें 29655 पुरूष तथा 29782 महिलाएं जिसमें 757 सेवा अहर्ता मतदाता शामिल हैं।

उपायुक्त ने कहा कि आज हिमाचल प्रदेश का पूर्ण राज्यत्व दिवस भी है। 25 जनवरी, 1971 को इस पहाड़ी प्रदेश को 18वें स्वतंत्र राज्य का दर्जा मिला था। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को पूर्ण राज्यत्व दिवस की भी शुभकामनाएं दीं।

उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित नागरिकों व प्रशासनिक अधिकारियों व कर्मचारियों को शपथ भी दिलाई तथा यहां उपस्थित ऐसे युवाओं जिन्होंने हाल ही में 18 वर्ष की आयु पूर्ण की है को फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र प्रदान किए जिनमें अंकित, दीक्षित तथा चंद्र किरण शामिल थे।

मुख्य अतिथि द्वारा इस अवसर पर आई.टी.आई की छात्राएं स्नेहा व ईशा, नेहरू युवा केंद्र के प्रियांशु नेगी तथा राजकीय महाविद्यालय रिकांग पिओ की छात्रा शशि बाला को मतदान के महत्व पर भाषण प्रस्तुत करने के लिए स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

इसके अलावा डाईट की छात्राएं सुप्रिया, भारती, आशा, काजल, साक्षी, शिवानी, श्वेता तथा अंजली को सरस्वती वंदना व नाटी प्रस्तुत करने के लिए मुख्य अतिथि द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

इसके अतिरिक्त मुख्य अतिथि द्वारा स्वीप के नोडल अधिकारी एवं प्राचार्य डाईट कुलदीप नेगी को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया तथा यूथ आईकन एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बाॅक्सिंग में किन्नौर का नाम रोशन करने वाली दीपिका नेगी को भी स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर कमांडेन्ट गृह रक्षा कुशल चंद, उपनिदेशक एवं परियोजना अधिकारी जिला ग्रामीण विकास अभिकरण जयवंती ठाकुर, जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी विक्रम सिंह बिष्ट, जिला कार्यक्रम अधिकारी विनोद कुमार गौतम, नायब तहसीलदार निर्वाचन इंद्र सिंह सहित अन्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
.0.