लापरवाह पुलिस वालों पर एसपी का डंडा, एएसआई समेत आठ कर्मी सस्पेंड
यंगवार्ता न्यूज़ -नाहन 19-04-2021
खुशहाल चन्द शर्मा, पुलिस अधीक्षक, जिला सिरमौर द्वारा बबीता राणा, SP, परम देव, शक्ति सिंह, SDPO, संगडाह के साथ पुलिस थाना काला आम्ब के अन्तर्गत काला आम्ब, खैरी, सुकैती, माजरी, टोका साहिब इत्यादि क्षेत्रों में अवैध खनन एवं अन्य अपराधिक गतिविधियों पर दबिश हेतू NIGHT DOMINANCE अभियान चलाया गया।
अभियान के अन्तर्गत रात्रि गश्त की और थाना काला आम्ब के अन्तर्गत अलग-2 स्थानों पर नाकाबन्दी भी की। पुलिस अधीक्षक ने इस दौरान पुलिस थाना काला आम्ब का औचक निरीक्षण भी किया। पुलिस थाना काला आम्ब के औचक निरीक्षण के दौरान कुछैक पुलिस कर्मी अपनी डियूटी से गैर हाजिर पाए गए।
पुलिस थाना काला आम्ब हरियाणा राज्य की सीमा के साथ स्थित है और किसी अपराधिक घटना के घटित होने के दशा में अपराधियों की तुरन्त धर-पकड़ हेतू पुलिस थाना काला आम्ब द्वारा नाकाबन्दी करने की आवश्यकता होती हैं ,ताकि अपराधी जिला की सीमाओं से बाहर न जा सके।
पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस थाना काला आम्ब में अपनी ड्यूटी से नदारद पाए गए एक सहायक उप निरीक्षक, एक मुख्य आरक्षी एवं चार आरक्षियों को तुरन्त प्रभाव से निलम्बित कर के लाईन हाजिर कर दिया हैं। पुलिस अधीक्षक द्वारा हरियाणा राज्य की सीमाओं के साथ लगते क्षेत्र में भी रात्रि गश्त की तथा सुरक्षा का जायजा लिया।
इसके अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस थाना काला आम्ब में उक्त कार्यवाही के उपरान्त नाहन मुख्यालय में तैनात सुरक्षा गार्दों का भी निरीक्षण किया और निरीक्षण के दौरान मैंगजीन सुरक्षा गार्द, पुलिस लाईन नाहन के प्रभारी गार्द (मुख्य आरक्षी) एवं दो आरक्षी गार्द कक्ष में अपनी ड्यूटी से अनुपस्थित पाए गए। जिस पर तीनों पुलिस कर्मियों को अपनी डियूटी में लापरवाही बरतने के कारण तुरन्त प्रभाव से निलम्बित कर के लाईन हाजिर किया गया हैं।
मामले में पांचो पुलिस कर्मियों द्वारा अपनी ड्यूटी में लापरवाही बरतने के सन्दर्भ में प्रराम्भिक जांच बीर बहादुर, SDPO, पांवटा साहिब को सौंपी गई हैं। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर उक्त पुलिस कर्मचारियों के विरूद्ध आगामी कार्यवाही की जाऐगी।
पुलिस अधीक्षक ने सभी उच्च अधिकारियों को आदेश जारी करते हुए कहा है कि अधीनस्थ पुलिस कर्मचारियों की सुविधाओं एवं कल्याण का पूरा ध्यान रखा जाए और यदि कोई पुलिस कर्मचारी ड्यूटी में लापरवाही करता हुआ पाया जाता हैं तो ऐसे पुलिस कर्मचारियों को किसी भी सूरत में बक्शा न जाऐ और ऐसे पुलिस कर्मचारियों के विरूद्ध कड़ी अनुशासनात्मक विभागीय कार्यवाही की जाए।